अन्य
    Wednesday, November 6, 2024
    अन्य

      मध्य एशिया में ईश्वर ने ईमान लाने के लिए एक शानदार पुरूषार्थ मोहम्मद साहब को पैदा किया : शिक्षा मंत्री

      “जब दुनिया में शैतानियत बढ़ गई, ईमान खत्म हो गया, बेईमान और शैतान ज्यादा हो गया तो मध्य एशिया के इलाके में ईश्वर ने ईमान लाने के लिए एक शानदार पुरूषार्थ मोहम्मद साहब को पैदा किया…

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड स्थित बाबा अभयनाथ धाम में कृष्ण चेतना समिति के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

      समारोह का उद्घाटन शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र राय, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम, सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री मो इसरायल मंसूरी राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

      इसके बाद वृंदावन से आए कलाकारों ने रास लीला का मंचन किया। मौके पर हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने रास लीला का आनंद लिया। महिलाएं झूमती हुई नजर आईं।

      समारोह में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि दिल्ली वालों ने कुछ नहीं दिया, आने वाले समय में दिल्ली वालों से होशियार रहिएगा।

      उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर व्यवसाय करने वाले लोग इस देश के युवा को ठग रहें हैं। भगवान के नाम पर व्यवसाय करने  और दुकान चलाने वालों से होशियार रहिएगा

      बीजेपी वाले सत्ता में आने से पहले कहते थे की सरकार बनने के बाद 100 दिन के अंदर सभी के खाते में 15 लाख दूंगा। ये 15 लाख तो मधेपुरा वालों को तो नही आया हिलसा वालों के खाता में आया क्या ?

      शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि जब दुनिया में शैतानियत बढ़ गई, ईमान खत्म हो गया, बेईमान और शैतान ज्यादा हो गया तो मध्य एशिया के इलाके में ईश्वर ने ईमान लाने के लिए एक शानदार पुरूषार्थ मोहम्मद साहब को पैदा किया। इस्लाम आया ईमान वालों के लिए, इस्लाम आया बेईमानी,शैतानी के खिलाफ। मगर वेइमान वाले अपने आप को मुसलमान कहते हैं तो इसकी इजाजत खुदा नहीं देता है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!