गाँव जेवारनालंदाहिलसा

बजरंगबली की प्रतिमा स्थापना को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड के तीनी गांव काली स्थान परिसर में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापना को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया।

Grand Kalash Shobha Yatra took out for the installation of the statue of Bajrangbali 4कलश शोभायात्रा को लेकर पटना जिला के फतुहां गंगा घाट पर पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि-विधान से कलश में जल भरवाया गया। जहाँ से सभी श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश रख हर-हर महादेव, जय श्रीराम का उदघोष करते हुए आगे बढ़ा जो, मछरियावां, दनियावां, नगरनौसा भ्रमण करते हुए तीनी गांव काली स्थान परिसर पहुंच समाप्त हुआ।

Grand Kalash Shobha Yatra took out for the installation of the statue of Bajrangbali 3जहाँ वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद के साथ मुख्य कलश को मंदिर स्थल में स्थापित कराया गया। कलश शोभायात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।इस दौरान गाजेबाजे के साथ जयकारा लगाया गया।

श्रद्धालु महारुद्र हनुमान की जय, जय श्रीराम, सीता राम, राधे-राधे हर हर महादेव इत्यादि कई धार्मिक नारे लगाते दिखे, जिससे पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। सर्वत्र भक्ति और आस्था की धारा प्रवाहित हो रहा।

कलश में लाये गये जल से मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों का शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की गई। तीन दिवसीय अनुष्ठान के दौरान 8 जुलाई दिन शुक्रवार को कलश शोभायात्रा ,वेदी पूजन एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,10 बजे रात्रि से हरिनाम संकीर्तन का आयोजन,9 जुलाई दिन शनिवार 10 बजे रात्रि अखंड कीर्तन विसर्जन एव 10 जुलाई दिन रविवार प्रातः काल हवन पूजा एवं पूर्णाहुति व भंडारा एवं रात्रि में जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker