अन्य
    Wednesday, September 11, 2024
    अन्य

      उच्चकों ने एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए 87 हजार, दुर्गा पूजा समिति की बैठक में बोले सांसद…

      इसलामपुर ( नालंदा दर्पण )। स्थानीय इसलामपुर थाना के फजिलापुर गांव के हरेंद्र राम की पत्नी खुश्वु कुमारी 22 सितम्वर को इसलामपुर बाजार अवस्थित एटीएम से रुपए की निकासी कर रही थी, लेकिन रुपए की निकासी नहीं हो पाया।

      High officials blew 87 thousand by changing ATM cards MPs said in Durga Puja committee meeting... 1पीड़िता ने बताया कि रुपयए निकासी नहीं होने पर पास में खडे एक ने युवक ने रुपए की निकासी में मदद करने के लिए एटीएम कार्ड मांग कर प्रयास किया। उसके बाद भी रुपए नहीं निकले।

      इसके कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपके खाता से 87 हजार रुपए की निकासी हो गई है।

      पीड़िता को आशंका है कि पास खड़े अजनबी युवक ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाता से रुपए उड़ा लिया है। इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई है।

      पूजा समिति की बैठक में बोले सांसद- शांतिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाएं दशहराः इसलामपुर बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मां महारानी की मंडप में पूजा प्रबंवंध समिति की एक बैठक हुई।

      इस बैठक में स्थानीय सांसद कौशलेंद्र कुमार ने लोगो से दुर्गा पूजा शांतिपूर्क आपसी भाइचारा के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा। दर्शनार्थियों को पूजा पाठ करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए पूजा प्रबंध समिति व प्रशासन खास ध्यान रखें।

      इस मौके पर बड़ी पूजा प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रो. उमेश प्रसाद, उपाध्यक्ष शिवदानी पांडेय, मां काली पूजा प्रवंबंध समिति अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, भारत माता पूजा प्रबंध समिति वीरेंद्र प्रसाद, सचिव राजीव प्रसाद, वुद्धदेवनगर मां जगदम्वा पूजा प्रबंध समिति अध्यक्ष रामाश्रेय प्रसाद, अतासराय राम, लझ्मण जानकी पूजा प्रबंध समिति अध्यझ संजय साहु के अलावे ववलु सिंह, अशोक कुमार, रवि सिंह, पिंटू कुमार, सिद्घनाथ प्रसाद, अशोक सोनी, अजीत केशरी आदि लोग मौजूद थे।

       

      अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौके पर मौत
      करंट लगने से गंगा उद्भव योजना के 2 मजदूर समेत 5 की अकाल मौत
      इसलामपुर में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, 25 सितम्बर से शुरु होगा यहाँ नामांकन
      शहीद प्रमोद एचपी गैस एजेंसी वाहन चालक से इस माह दूसरी बार दिनदहाड़े लूट
      विलुप्त होती गौरैया को संरक्षित करने की दिशा में शिवेन्द्र मुखिया की देखिए सराहनीय पहल

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!