हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा नगर के दरोगा कुआं मोहल्ला से छह दिन पूर्व एक किशोर का अपहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में काफी मशक्कत के बाद हिलसा थाना में गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। पुलिस के इस रवैये से परिजनों के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव निवासी अमृत कुमार त्रिपाठी हिलसा शहर के दरोगा कुआं में किराये के मकान में पूरे परिवार के साथ रहते हैं। उनका 15 वर्षीय पुत्र देवराज त्रिपाठी रामबाबू हाई स्कूल में पढ़ता है।
वह छह दिन पूर्व रामबाबू हाई स्कूल में पढ़ने के लिए घर से निकला था। इसी बीच रास्ते से ही उसका अपहरण कर लिया गया। इस बात की पुष्टि देवराज त्रिपाठी के पिता द्वारा की जा रही है।
उन्होंने अपने परिजनों एवं अन्य दोस्तों के यहां अपने पुत्र की खोज करने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन कहीं भी उसका आता-पता नहीं चल सका।
अंत में हिलसा थाने में आवेदन दिया गया। लेकिन काफी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा गायब होने की मामला दर्ज कराकर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
इधऱ, परिवार वाले अनहोनी होने की घटना को लेकर काफी भयभीत नजर आ रहे हैं। पुलिस अंधेरे में ही तीर मार रही है। पुलिस द्वारा इस मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे पुलिस छोड़ दिया गया। इब तक अपहृत किशोर का अता पता नहीं चल सका है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
- हरनौत JDU MLA को देखने पटना मेदांता अस्पताल पहुंचे CM नीतीश
- स्कूल निरीक्षण को लेकर ACS सिद्धार्थ का कड़ा रुख, लापरवाह निरीक्षी पदाधिकारी होंगे बर्खास्त
- Transmission line maintenance: 6-7 जुलाई को नालंदा के इन अंचलों में नहीं रहेगी बिजली
- Jal Jeevan Hariyali Abhiyan: मनरेगा से हिलसा के 15 पंचायतों में लगेंगे 33 हजार पौधे
- Review meeting: मुद्रा योजना को लेकर बैंकों पर नाराज हुए नालंदा डीएम