बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। सोहसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत NH-20 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में उड़ीसा से आए एक परिवार के चार सदस्य ट्रक और कार की भीषण टक्कर में शिकार हो गए। हादसे में वकील सत्यनारायण सत्यपति और उनके बेटे ओम प्रकाश सत्यपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सत्यनारायण की पत्नी राजलक्ष्मी देवी, बेटी पायल कुमारी और ड्राइवर नरेंद्र साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत पटना रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बतायाः यह हादसा श्रीराम पेट्रोल पंप के समीप उस समय हुआ, जब परिवार धार्मिक यात्रा से लौट रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर को नींद आ जाने की वजह से कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। कार के अंदर गंगा जल, प्रसाद और अन्य पूजा सामग्री मिलने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह परिवार तीर्थ यात्रा कर वापस उड़ीसा लौट रहा था।
पुलिस और चिकित्सा दल की त्वरित कार्रवाईः घटना की सूचना मिलते ही सोहसराय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को फौरन सदर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने सत्यनारायण सत्यपति और उनके पुत्र ओम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजलक्ष्मी, पायल और ड्राइवर नरेंद्र की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है।
परिवार को दी गई सूचना और जांच में जुटी पुलिसः हादसे की जानकारी उड़ीसा में मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। परिवार के सदस्यों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ताकि यह पता चल सके कि हादसे के पीछे और क्या कारण हो सकते हैं।
संवेदनाएं और सतर्कता की अपीलः यह हादसा एक गंभीर चेतावनी है कि लंबी यात्राओं के दौरान वाहन चालकों को पर्याप्त विश्राम लेना चाहिए। स्थानीय प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि सफर के दौरान सड़कों पर विशेष सतर्कता बरतें और थकान की स्थिति में ड्राइविंग से बचें।
- भगवान महावीर महोत्सव का भव्य आगाज, पावापुरी अहिंसक क्षेत्र घोषित
- अब भाषा अहर्ता में फेल BPSC शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने तैयारी
- वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजगीर में बना नया ट्रैफिक प्लान
- बिहार सक्षमता परीक्षा 2024: आधार सत्यापन त्रुटि सुधार आवेदन की तिथि बढ़ी
- नव नालंदा महाविहार में पत्रकारिता की भूमिका पर हुआ गहन मंथन