अन्य
    Wednesday, March 26, 2025
    अन्य

      एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी करेगा बिहार, राजगीर बनेगा साक्षी

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। बिहार एक बार फिर खेलों के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। इस बार राज्य को गौरवशाली अवसर मिला है। यह पहली बार एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी करेगा। यह भव्य आयोजन 9 और 10 अगस्त को राजगीर में होने जा रहा है। इसके लिए पाटलिपुत्र खेल परिसर में रग्बी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

      समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण और रग्बी इंडिया के महासचिव जेरॉल्ड प्रभु उपस्थित थे। इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्ति, जैसे कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, रग्बी इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अंकुश अरोड़ा, और बिहार रग्बी एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार ज्योति भी उपस्थित रहे।

      रवीन्द्रण शंकरण ने इस आयोजन को बिहार के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि रग्बी के क्षेत्र में बिहार के खिलाड़ियों का निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन राज्य को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहा है। हाल ही में बिहार की महिला रग्बी टीम ने नेशनल गेम्स में रजत पदक जीता था। जबकि स्कूल गेम्स में बिहार की बालक और बालिका टीमों ने विभिन्न श्रेणियों में चैम्पियनशिप जीतकर अपनी सफलता की कहानी लिखी।

      पिछले तीन वर्षों में बिहार की रग्बी टीमों ने 21 स्वर्ण और 5 रजत पदक अपने नाम किए हैं। यह रग्बी के प्रति राज्य में खिलाड़ियों की बढ़ती रुचि और जुनून को प्रदर्शित करता है। शंकरण ने कहा कि रग्बी बिहार की प्राथमिकता वाले 14 खेलों में से एक है और राज्य सरकार उन खेलों पर विशेष ध्यान देती है। जिनमें मेडल जीतने की संभावना अधिक होती है।

      बिहार सरकार के निरंतर प्रयासों और सहयोग से राज्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों की मेजबानी लगातार बढ़ रही है। हाल ही में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप के लिए भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ, जो मार्च 2025 में पटना में होगा। इसके अलावा महिला कबड्डी विश्व कप और हीरो एशिया कप हॉकी जैसे महत्वपूर्ण खेल आयोजन भी जल्द ही राजगीर में होने वाले हैं।

      रग्बी इंडिया के महासचिव जेरॉल्ड प्रभु ने बिहार के खेल आयोजनों की कुशलता की सराहना की और कहा कि बिहार की अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों को सफलतापूर्वक अंजाम देने की क्षमता को देखते हुए रग्बी इंडिया ने यह टूर्नामेंट यहां कराने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि राजगीर में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में हांगकांग, थाईलैंड, मलेशिया, श्रीलंका और नेपाल जैसी 16 शीर्ष एशियाई टीमों के शामिल होने की संभावना है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      जुड़ी खबर

      error: Content is protected !!