अन्य
    Wednesday, March 26, 2025
    अन्य

      Golden opportunity: बिहारशरीफ श्रम भवन परिसर में लगेगा नियोजन मार्गदर्शन मेला

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एक सुनहरा अवसर (Golden opportunity) सामने आया है। आगामी 3 मार्च को बिहारशरीफ सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में एक विशेष नियोजन सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियाँ भाग लेंगी और स्थानीय युवाओं को उनके कौशल और डिग्री के आधार पर रोजगार प्रदान करने का मौका मिलेगा।

      इस मेले में भाग लेने के लिए बेरोजगार युवक-युवतियों को सबसे पहले अपना नाम जिला नियोजनालय में पंजीकृत कराना होगा। जिनका नाम पहले से पंजीकृत नहीं है, वे मेला स्थल पर ही नामांकन करवा सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त होगी। लेकिन इसके लिए उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र और फोटो साथ लाने होंगे।

      इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियाँ भाग लेंगी, जो रिटेल, हेल्थकेयर, अकाउंटिंग, डिलीवरी सर्विसेज, हॉस्पिटैलिटी और सिक्योरिटी सर्विसेज से संबंधित हैं। करीब 2500 से अधिक खाली पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

      इस मेला में एमआरएफ, अरबन इंफोसॉफ्ट, निमसन हर्बल, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन, होटल ममता इंटरनेशनल, लिनेवो ग्रुप ऑफ कंपनीज, क्यूज कॉर्प लिमिटेड, टाटा मोटर्स, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रीन मैक्स सिस्टम जैसी प्रमुख कंपनियों के स्टॉल लगेंगे।

      ये कंपनियाँ उम्मीदवारों से आवेदन लेंगी और उनके इंटरव्यू के आधार पर चयन करेंगी। कुछ कंपनियाँ मौके पर ही रोजगार दे सकती हैं। जबकि अन्य चयनित उम्मीदवारों को उनके मोबाइल और ई-मेल पर सूचित करेंगी। इस अवसर के माध्यम से नालंदा जिले के युवाओं के लिए रोजगार पाने का यह एक महत्वपूर्ण मंच साबित हो सकता है।

      नालंदा जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए अब तक 10 कंपनियों ने अपनी सहमति दी है। यह मेला उन युवाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी साबित होगा, जो निजी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं और अपनी काबिलियत को साबित करना चाहते हैं।

      इस नियोजन मेला से नालंदा के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे और वे अपने भविष्य को एक नई दिशा दे सकेंगे।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      जुड़ी खबर

      error: Content is protected !!