बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। सत्ता संरक्षण में नालंदा के अंदर शराब माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है। सफेद पोश नेता भी आज शराब माफिया की तरह कारोबार कर रहे है। जिसके समानांतर बिहार में पैरेलल इकोनामी खड़ा हो गया है। अगर इसके तह में जांच की जाएगी तो सरकारी पक्ष के जितने भी लोग हैं, उसमें अधिकतर लोग शराब के धंधे में संलिप्त मिलेंगे और इस जिला में यह दूसरा घटना है। इसके पहले हरनौत प्रखंड अध्यक्ष की गिरफ्तारी हुई थी। अब शराब मामले में अस्थावां प्रखंड के जदयू अध्यक्ष की गिरफ्तारी हुई है। यह कहना है इस्लामपुर राजद विधायक राकेश रौशन का!
दरअसल, मामला नालंदा ज़िला मुख्यालय बिहारशरीफ के नगर थाना क्षेत्र अम्बेर चौक स्थित एक निजी स्कूल का है, जहां एक निजी स्कूल में जुआ खेलते हुए जाम छलका रहे जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद तस्कर सहित 14 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस ने वहां से 292.32 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से 2 लाख 88 हजार रुपए नगद और तास के पत्ते, मोबाइल और बाइक बरामद किये हैं। पुलिस का कहना है कि इनमें से कुछ वैसे लोग भी हैं जो पहले भी जुआ और शराब के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं।
पुलिस का कहना है कि अभी एक दिन पूर्व ही नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत के चेरो सहायक थाना की पुलिस पर चेरो गांव में शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला किया था, जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। फिलहाल उनका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर अम्बेर चौक स्थित मधुसूदन प्रसाद के घर में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां छापेमारी करने गई तो पता चला कि ये सभी एक निजी स्कूल में बैठकर शराब का सेवन करते हुए ताश खेल रहे हैं। पुलिस के वहां पहुंचते ही सभी इधर उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन सभी को घेरकर वहीँ पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पूर्व में भी इसी जगह हुई थी कारवाईः एक वर्ष पूर्व भी बिहार थाना पुलिस ने इसी जगह पर छापेमारी कर शराब और जुआ मामले में कई लोगो को गिरफ्तार किया था। और आपके बता दें की इस बार के गिरफ्तारी में 6 आरोपी वहीं है जो पिछले बार की कारवाई में भी शामिल थे।
बरामद सामानः रॉयल स्पेशन प्रिमियम विस्की (प्रत्येक 180 एमएल) का विदेशी शराब कुल मात्रा 292.32, दो लाख अठासी हजार नगद, तास की गड्डी, चौदह मोबाईल और 9 मोटर साईकिल।
गिरफ्तार आरोपीः अस्थावां के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सिताराम प्रसाद, मधुसूदन कुमार, संजय कुमार, नृपेन्द्र कुमार, ईशान प्रकाश, संजीव कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, जितेन्द्र कुमार, राकेश कुमार।
छापेमारी टीम में शामिलः थानाध्यक्ष सम्राट दीपक बिहार थाना, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार लहेरी थाना, दारोगा चन्दन कुमार, गुलाम मुस्तफा, रिजवान अहमद खां, रवि कुमार गुप्ता, गौरय कुमार सिंह, लक्ष्मी भारती, आशुतोष चौबे, पवन कुमार, सर्वेश कुमार, सुशील कुमार पासवान, संतोष कुमार राकेश कुमार सिंह, ब्यास प्रसाद, सिपाही सोनू कुमार, गौरव कुमार तारा कुमारी शामिल थी।
जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद पार्टी से हुए निष्कासितः जनता दल यूनाइटेड के अस्थावां प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद को बुधवार को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है। यह निर्णय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया गया, जिसमें श्री प्रसाद को सभी पदों से मुक्त करने का आदेश दिया गया है।
पार्टी जिला अध्यक्ष मोहम्मद अरशद द्वारा जारी आदेश अनुसार, सीताराम प्रसाद को बिहार थाना कांड में शराब कांड में लिप्त होने की सूचना मिली थी। इस घटना से पार्टी की छवि को भारी क्षति पहुंची है, जिसके परिणामस्वरूप यह कठोर कार्रवाई की गई।
जदयू के जिलाध्यक्ष द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि शसीताराम प्रसाद को अध्यक्ष पद सहित सभी पार्टी पदों से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है और उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
- Rajgir Glass Bridge : जानें राजगीर ग्लास ब्रिज की खासियत, जो पर्यटकों का मन मोह लेता है
- WhatsApp New Features: व्हाट्सएप के इस नए फीचर का इस्तेमाल जरुर करें
- जानें व्हाट्सएप (WhatsApp) से वीडियो डाउनलोड करने के सुरक्षित तरीके
- जानें क्या है डोमिसाइल और कितना जरुरी है यह Domicile प्रमाण पत्र
- BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भाषा की अनिवार्यता खत्म करना सरकारी मूर्खता