अन्य
    Sunday, October 6, 2024
    अन्य

      चंडी के गौरी बिगहा गाँव में ग्रामीणों ने देसी कट्टा के साथ नशे में धुत 3 युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के गौरी बिगहा गांव में रविवार की देर शाम तीन युवक को देसी कट्टा के साथ ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

      मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी गणेश बिंद शौच के लिए बाहर निकला था। जैसे ही सरकारी विद्यालय के पास पहुंचा तो देखा कि तीन युवक बाइक से बैठा है। तीनों युवक से पूछताछ किया तो तीनों युवक गाली गलौज करने लगा। इतने में वहां भीड़ इक्कठा हो गयी।

      इस दौरान तीनो से तलाशी लिया तो धनरुआ थाना के वीर गांव निवासी साधु बिंद के पुत्र सोनू कुमार के पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। वही इनके दो साथी नशे के हालात में धुत थे। दोनों ने अपना पता धनरुआ थाना क्षेत्र के वीर गांव निवासी मिथलेश बिंद के पुत्र विकास कुमार व बालकिशुन बिंद के पुत्र शंकर कुमार बताया।

      जिसके बाद इसकी सूचना चंडी थाना को दिया गया। मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष ने तीनों को हिरासत में लेकर थाना ले गए।

      चंडी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि ग्रामीण ने सूचना दिया कि देशी कट्टा, एक बाइक सहित तीन युवक को पकड़े हुए है। सूचना मिलते ही गौरी बिगहा गांव पहुंचकर तीनों को हिरासत में लिया गया।

      वही गांव में चर्चा है कि एक युवक अपने दो दोस्त के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने गांव आया था। इसी दरम्यान किसी ने देख लिया तो हल्ला मचाने लगा। फिलहाल तीनो को जेल भेज दिया गया है।

      गंदी वर्दी पहने देख भड़के एडीजी, एक साल का वर्दी भत्ता मिलने पर लगाया रोक

      कॉलेज से एक लाख चालीस हजार रुपए चोरी कर फ़रार हुआ गार्ड, घटना सीसीटीवी में कैद

      एटीएम मशीन को तोड़कर 8.78 लाख की नगद चोरी, पुलिस चौकसी पर उठे सवाल

      गिरियक पहाड़ के जरासंध कारागार के पास 6 दिन बाद मिली दो भाई की लाश, करता था लौंडा नाच का काम

      स्कूल संचालक से मोबाइल पर गाली-गलौज के साथ माँगी 10 लाख की रंगदारी, कहा- मार देंगे, पुलिस कुछो नय उखाड़ पाएगा, सुनिए ऑडियो

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!