
इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रंखड कार्यालय भवन सभागार में बीडीओ चंदन कुमार के द्वारा चार पंचायत के निर्वाचित व निर्विरोध जनप्रनिधियों को शपथ दिलाया गया है। इसमें रानीपुर, मोहनचक, वेश्वक, धोवडीहा पंचायत शामिल है।
पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल ने बताया कि इन पंचायत के मुखिया सरपंच, वार्ड सदस्यों के अलावे निर्विरोध व लॉटरी से चुने गये उपमुखिया व उपसरपंच को भी शपथ दिलाया गया है। जिसमें चार पंचायत से चार निर्विरोध उपमुखिया और दो उपसरपंच के अलावे दो पंचायत से लॉटरी के माध्यम उपसरपंच चुना गया है।
इसमें रानीपुर पंचायत से मुखिया रिंकु देवी और निर्विरोध उपमुखिया मंजु कुमारी, उपसरपंच प्रेम कुमार रंजन, मोहनचक पंचायत मुखिया निरज कुमार, निर्विरोध उपमुखिया सुजीत कुमार सुमन, लॉटरी से चुने गये उपसरपंच संतोष पासवान, वेश्वक पंचायत से मुखिया चंचला कुमारी, निर्विरोध उपमुखिया रिंकु कुमारी, उपसरपंच अंजु सिंहा, धोवडीहा पंचायत से मुखिया सविता देवी, निर्विरोध उपमुखिया ललिया देवी, लॉटरी से चुने गये उपसरपंच कारी देवी को शपथ दिलवाया गया है।
शपथ ग्रहण के वाद रानीपुर पंचायत मुखिया रिंकु देवी ने वताया कि पंचायत की जनता के विश्वास पर खडा उतर रही हुँ। यही वजह है कि इस पंचायत के मुखिया पद की सीट बचाने में कामयावी हासिल की है।
इसके पहले दिन प्रंखड कार्यालय के भवन में बीडीओ चंदन कुमार के द्वारा चार पंचायत के निर्वाचित जनप्रिनिधियो को शपथ ग्रहण करवाया गया है। जिसमे वरडीह, मोजफरा, संडा, इचहोस पंचायत के जनप्रिनिधि शामिल है।
पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल ने बताया कि इन पंचायत के मुखिया सरपंच, वार्ड सदस्यो के अलावे मतदान के द्वारा और निर्विरोध चुने गये उपमुखिया व उपसरपंच को भी शपथ ग्रहण करवाया गया है।
इसमें मुखिया, सरपंच सहित अन्य पद के जनप्रतिनिधियो के अलावे वरडीह पंचायत से उपमुखिया सुजीत कुमार सिंह, उपसरपंच अजय कुमार, मोजफरा पंचायत से उपमुखिया शिवरानी, उपसरपंच संगीता देवी, इचहोस पंचायत से उपमुखिया टुलिका शर्मा, उपसरपंच रेणु देवी, संडा पंचायत से उपसरपंच संजय कुमार और इस पंचायत से निर्विरोध चुने गये उपमुखिया प्रतीमा देवी को भी शपथ ग्रहण करवाया है।









