नगरनौसा (नालंदा दर्पण )। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के आज अंतिम दिन कुल 107 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया।
जिसमें मुखिया पद के लिए-9, सरपंच पद के लिए-4, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए-4, वार्ड सदस्य पद के लिए-51 ग्राम कचहरी सदस्य (पंच) पद के लिए-39 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती किया गया था। प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन के लिए विभिन्न सभागार कक्ष में अलग-अलग पदों के लिए 14 टेबुल लगाया गया है।
प्रखंड कार्यालय के गेट के पास सुरक्षा बलों की पर्याप्त बंदोबस्ती के साथ नामांकन करने वालों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया था। नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लादकर उनके समर्थक उनकी जीत सुनिश्चित होने के दावे का एहसास करा रहे थे।
मुखिया पद के लिए कछियावां पंचायत से उषा सिन्हा नगरनौसा पंचायत से राजकुमारी देवी, गोरायपुर पंचायत से विमला देवी, खजुरा पंचायत से प्रणवदेव आनद, कैला पंचायत से अमित कुमार, अमरजीत कुमार, अखिलेश कुमार, दामोदरपुर बलधा पंचायत से रंजू देवी, मालती देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
सरपंच पद के लिए रामपुर पंचायत से अभयनंदन पांडेय, बंदना कुमारी, राजीव रंजन प्रसाद, दामोदरपुर बलधा पंचायत से संजू कुमारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
पंचायत समिति सदस्य पद के लिए दामोदरपुर बलधा पंचायत भाग संख्या-5 से कृष्ण मुरारी शर्मा, धनंजय कुमार, अरियावां पंचायत भाग संख्या-1 से सुदामा देवी, खजुरा पंचायत भाग संख्या-2 से चंचल देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 51 एवं ग्राम कचहरी सदस्य पद के लिए-39 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
बता दें कि नगरनौसा प्रखंड में कुल छह पदों के लिए चुनाव होना है। इन पदों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच एवं सरपंच के पद शामिल हैं।
चंडी में पंचायत चुनाव की रौनक बने पति-पत्नी फिर मैदान में, जिपस की कुर्सी बचाने के साथ मुखिया सीट वापसी की चुनौती
चंडी को सीएम के गृह प्रखंड हरनौत से मिलती है बिजली, देखिए हालत !
खाद की कालाबाजारी के बीच महिला किसान ने कृषि पदाधिकारी ब्यौरा माँगा
प्रशासन की मिलिभगत से खाद की किल्लत दारु-बालू की तरह बना कालाधंधा, जनप्रतिनिधि चुप
चंडी पश्चिमी जिला परिषदः पुराने दिग्गजों को इस बार कड़ी टक्कर देंगे नये चेहरे