अन्य
    Tuesday, October 8, 2024
    अन्य

      नालंदा में तमंचे पर बार-बालाओं का उत्तेजक नाच जारी, फिर हुआ वीडियो वायरल

      हरनौत (नालंदा दर्पण)। नालंदा में तमंचे पर डिस्को का फिर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र के गोनामा गांव की है, जहां तिलक समारोह में बार बालाओं की डांस के दौरान जमकर फायरिंग की गई।

      In Nalanda the provocative dance of bar and girls continues on the gun then the video went viralवीडियो में दिख रहा है कि बार बाला डांस कर रही थी कि तभी एक शख्स तमंचे लेकर स्टेज पर चढ़ गया और फिर बार बालाओं के साथ अश्लील गाने पर ठुमके लगाने लगा।

      इस दौरान उसने कमर से पिस्टल निकाला और ठाय ठाय फायरिंग करने लगा। तभी किसी ने तमंचे पर डिस्को करते शख्स का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

      वीडियो में तमंचे के साथ दिख रहा शख्स हरनौत थाना इलाके के बिरामपुर गांव का कन्हैया बताया जा रहा है। जो दो बार बालाओं के साथ स्टेज पर ठुमके लगा रहा है और खुलेआम हथियार से फायरिंग कर रहा है।

      वीडियो वायरल होने के बाद हरनौत थाना पुलिस हरकत में आई। फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

      हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद प्रसाद के मुताबिक तमंचे पर फायरिंग कर रहा शख्स बीरमपुर गांव का कन्हैया है। वीडियो की जाँच की जा रही है। जाँच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

      वरमाला के समय दूल्हे के भाई की पीट-पीटकर हत्या, बिन शादी लौटी बारात

      पावापुरीः पूर्व जिला परिषद सदस्य के बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

      यूं सीएनजी ऑटो सड़क पर हुई राख, लोगों ने कूदकर बचाई जान, बड़ा हादसा टला

      रेलवे की फजीहत: दनियावां-बिहारशरीफ खंड पर कहीं अंडरपास की मांग तो कहीं विरोध

      एक माह में जुर्माना देकर 83 शराबी छुटे, सरकारी खजाने में आए 1.69 लाख रुपए

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!