बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से नालंदा के जिलाधिकारी (DM) शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक (SP) भारत सोनी ने बिहारशरीफ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान किसान कॉलेज, सोहसराय, राजकीयकृत कन्या उच्च विद्यालय, सोहसराय, सदरे आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, कागजी मोहल्ला और देवशरण महिला कॉलेज, सोहसराय का दौरा किया गया। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी प्रणाली और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिले भर में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 32 बिहारशरीफ, 4 राजगीर और 5 परीक्षा केंद्र हिलसा में स्थित हैं।
परीक्षा में 42357 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिनमें 22541 छात्र और 19816 छात्राएं हैं। परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन आदि प्रतिबंधित रहेंगे। केवल केंद्राधीक्षक को ही मोबाइल रखने की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों के लिए जूता-मौजा पहनकर परीक्षा देने पर प्रतिबंध रहेगा। वे केवल चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं।
वहीं प्रथम पाली के लिए 9:00 बजे तक और द्वितीय पाली के लिए 1:30 बजे तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। विलंब से आने वालों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा केंद्रों के आसपास कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक, यातायात नालंदा को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। जिससे अनावश्यक भीड़ और बाहरी हस्तक्षेप को रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों की निगरानी और परीक्षा में कदाचार मुक्त माहौल सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
- चमकी बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, ऐसे करें बचाव
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल