करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। राजधानी पटना जिला के धनरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरबाजार गांव में एक आरोपी को पकड़ने गई नालंदा जिला पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से एक सिपाही जख्मी हो गया। जबकि ग्रामीणों ने एक दारोगा का पिस्टन छीन लिया।
हालांकि, ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद दारोगा का पिस्टल वापस कर दिया गया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी मच गई। पुलिस आरोपी को बिना गिरफ्तार किए बैरंग वापस लौट गई।
धनरूआ थाना प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार नालंदा की पुलिस ने स्थानीय थाना को सूचना नहीं दी थी और एक आरोपी जो कि 356 , 379 का अभियुक्त था, उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी।
बता दें कि करायपरसुराय थाना की पुलिस शुक्रवार को धनरूआ के वीर बाजार में एक मामले के अभियुक्त विकास कुमार को गिरफ्तार करने पहुंची थी। गिरफ्तार करने पहुंचे दारोगा सादे वर्दी में थे।
पुलिस ने विकास कुमार को गिरफ्तार कर जैसे ही गाड़ी में बैठने का प्रयास किया, विकास कुमार अपने अपहरण का आरोप लगाकर जोर-जोर से हल्ला करना शुरू कर दिया। विकास कुमार की आवाज उनके भाई राजेश और ग्रामीणों ने सुन ली।
लोगों को लगा कि विकास कुमार का अपहरण किया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीण उग्र हो गए। पुलिस टीम पर टूट पड़े। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख नालंदा से आए एक दारोगा ने ग्रामीणों पर पिस्टन तान दिया।
इससे ग्रामीण उग्र हो गए और दारोगा का पिस्टन छीन लिया। ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक सिपाही घायल हो गया। लोगों ने इसकी सूचना धनरूआ थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनरूआ थाना की पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=A06DOW9h1bQ[/embedyt]
- 6 दिन से लापता हैं सूर्य मंदिर तालाब में नहाने निकली यह वृद्ध महिला
- प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, ससुराल वाले फरार
- सिलाव नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, ट्रक-ट्रैक्टर से करायी पईन की खुदाई-उड़ाही !
- यहां बाईक चोर बेलगाम, प्रखंड परिसर से फिर बाईक चोरी, नहीं थम रहा सिलसिला
- नवजीवन मिलिट्री स्कूल के 9 और करण क्लासेस के 8 छात्रों ने पास की सिमूल्लतल्ला परीक्षा
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=pEQUXTYLGpg[/embedyt]