बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर चल रहे विरोध और आंदोलन के बीच बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। अब स्मार्ट मीटर में क्रेडिट खत्म होने के बावजूद उपभोक्ताओं की बिजली सात दिनों तक नहीं कटेगी।
वर्तमान में यह सुविधा केवल तीन दिनों तक ही उपलब्ध है, लेकिन कंपनी के नए अपडेट के बाद इसे बढ़ाकर सात दिन कर दिया जाएगा। इस नई सुविधा को इस महीने से लागू करने की योजना है।
सॉफ्टवेयर अपडेट और ट्रायल की तैयारीः बिजली कंपनी इस नई सुविधा को लागू करने के लिए अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर रही है। अपडेट के बाद इसका ट्रायल किया जाएगा। जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पैसा खत्म होने के बावजूद सात दिनों तक बिजली की आपूर्ति बनी रहती है या नहीं।
कंपनी का लक्ष्य है कि इस प्रक्रिया को एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को इस महीने से ही इसका लाभ मिल सके।
उपभोक्ताओं के लिए राहतः कंपनी का मानना है कि सात दिनों का ग्रेस पीरियड मिलने से उपभोक्ताओं को अचानक बिजली कटने की चिंता नहीं रहेगी और वे आराम से अपने मीटर को रिचार्ज कर सकेंगे। इससे उपभोक्ताओं के बीच अफरातफरी की स्थिति कम होगी और लोगों को समय पर रिचार्ज कराने का मौका मिलेगा।
स्मार्ट मीटर का बढ़ता विरोधः साल 2019 से बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। शहरी इलाकों में इस कदम को लेकर कम विरोध देखने को मिला, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसका भारी विरोध हो रहा है।
विरोध के चलते अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा है। ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए अब जिलाधिकारियों की मदद ली जा रही है, ताकि मीटर लगाने का काम सुचारू रूप से हो सके।
मीटर लगाने का लक्ष्यः बिजली कंपनी ने अगले साल तक सभी घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उत्तर बिहार के ग्रामीण इलाकों में एक लाख दो हजार और शहरी इलाकों में 10 लाख 30 हजार मीटर लगाने की योजना है, जबकि दक्षिण बिहार में ग्रामीण क्षेत्रों में 45 लाख 10 हजार और शहरी क्षेत्रों में 13 लाख 20 हजार मीटर लगाए जाएंगे।
अब तक करीब 51 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं, लेकिन हाल के दिनों में इस काम में सुस्ती आई है। इस सुस्ती को दूर करने और उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए कंपनी कई तरह की रियायतें देने की तैयारी में है।
- चंडी बाजार में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान
- शिक्षा विभाग की लापरवाही से BPSC शिक्षकों में बढ़ता असुरक्षा भाव
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय
- जितिया पर्व की महिमा, मान्यता और उससे जुड़े रोचक कहानी
- मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजनाः बेटियों को सर्वाइकल कैंसर बचाएगी यह मुफ्त टीका