अब बख्तियारपुर में थमेगी वंदे भारत की रफ्तार, डियावां में रुकेगी हटिया एक्सप्रेस

    Date:

    हिलसा (नालंदा दर्पण)। बख्तियारपुर जंक्शन पर पटना-कोलकाता वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव अब एक वास्तविकता बन चुका है। नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा रेलवे मंत्री को दिए गए ज्ञापन के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।

    यह ठहराव न केवल राजगीर, नालंदा और पावापुरी के पर्यटकों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि नालंदा के निवासियों को कोलकाता जाने और लौटने में भी बड़ी सहूलियत प्रदान करेगा।

    वंदे भारत का बख्तियारपुर में ठहरावः इस फैसले के पीछे सांसद कौशलेंद्र कुमार की मेहनत और रेलवे मंत्रालय की सकारात्मक प्रतिक्रिया है। सांसद ने पहले भी यह मांग उठाई थी कि पटना-कोलकाता वंदे भारत एक्सप्रेस को बख्तियारपुर जंक्शन पर ठहराव दिया जाए। अब इस ठहराव की पुष्टि के साथ, यात्री बिना किसी परेशानी के इस प्रमुख ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे।

    श्रमजीवी एक्सप्रेस का पावापुरी रोड स्टेशन पर स्थायी ठहरावः इसके अलावा सांसद की एक और मांग को पूरा करते हुए श्रमजीवी एक्सप्रेस को पावापुरी रोड स्टेशन पर स्थायी ठहराव दिया गया है। पहले इस ट्रेन का ठहराव परीक्षण के तौर पर किया गया था, लेकिन अब यह स्थायी रूप से पावापुरी रोड स्टेशन पर रुकेगी।

    इससे पावापुरी आने वाले पर्यटकों को दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने की सुविधा मिलेगी, और नवादा व नालंदा के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ होगा।

    डियावां हॉल्ट पर हटिया एक्सप्रेस का ठहरावः सांसद कौशलेंद्र कुमार ने डियावां डॉल्ट पर इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव भी मांगा था, जिसे रेलवे मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। अब डियावां डॉल्ट पर यह ट्रेन रुकेगी, जिससे करायपरशुराय प्रखंड क्षेत्र एवं उसके आस-पास के यात्रियों को खास सहूलियत मिलेगी।

    रेलवे सेवाओं में वृद्धिः इस नई व्यवस्था से निश्चित रूप से नालंदा और इसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को यात्रा में आराम मिलेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव से जहां यात्रा का समय कम होगा, वहीं यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव भी प्राप्त होगा।

    वेशक सांसद कौशलेंद्र कुमार के प्रयासों से यह निर्णय नालंदा के विकास और परिवहन की सुविधाओं में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस ठहराव की घोषणा ने क्षेत्र के निवासियों के चेहरे पर खुशी ला दी है और अब वे अपने सफर को और अधिक सुविधाजनक महसूस करेंगे।

    1 COMMENT

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    Subscribe

    More like News
    Nalanda Darpan News

    प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना बना साइबर फ्रॉड का बड़ा जरिया

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना जो छोटे...

    बिहारशरीफ मॉडल हॉस्पिटल: नशेड़ियों और जुआरियों अड्डा बना मुर्दाघर

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था खासकर...

    बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर: एथलेटिक्स और क्रिकेट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर में एकेडमिक...

    ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों को मिला शिकायत निवारण का बड़ा मंच

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों...
    error: Content is protected !!
    विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव