अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      शराब माफियाओं ने पुलिस टीम को पीटा, नर्सिंग की छात्रा ने दी जान, थाना पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका

      नालंदा दर्पण डेस्क। बिहारशरीफ अंतर्गत चेरो हरनौत ओपी क्षेत्र अंतर्गत चेरो गांव में शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में ओपी प्रभारी, एक एसआइ, चालक समेत 7 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

      बताया जाता है कि बीते देर शाम शाम करीब साढ़े छह बजे चेरो गांव में रामाश्रय पासवान के पुराने मकान में कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे थे। सूचना की पुष्टि करने और आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए ओपी पुलिस टीम ने संध्या गश्ती पार्टी और स्थानीय चौकीदार के साथ घटनास्थल की ओर प्रस्थान किया।

      पुलिस के अनुसार जैसे ही पुलिस टीम रामाश्रय पासवान के पुराने मकान के पास पहुंची, मकान के एक कमरे में चार व्यक्ति शराब पीते हुए पाये गये। पुलिस टीम को देखते ही वे लोग शराब की बोतल और गिलास फेंककर भागने लगे। पुलिस दल ने चारों व्यक्तियों को पकड़कर उनसे नाम-पता पूछा तो उनके मुंह से शराब की गंध आ रही थी।

      उसके बाद जब पुलिस टीम ने उनसे कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने और ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब की जांच कराने के लिए कहा। परंतु चारों व्यक्ति ने जोर-जोर से चिल्लाकर अपने आसपास भीड़ एकत्रित कर ली और जमा भीड़ के साथ मिलकर पुलिस टीम पर ईंट, पत्थर आदि से हमला कर घायल कर दिया।

      इस हमले में ओपी प्रभीरी समेत 7 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। इस हमले में एक पुलिसकर्मी का सिर भी फट गया। इसी दौरान पुलिस दल ने वरीय पदाधिकारी को अतिरिक्त पुलिस बल की सहायता के लिए सूचित किया। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गये। वहीं घायल पुलिसकर्मियों को रेफरल अस्पताल कल्याण बिगहा में भर्ती कराया गया।

      घटना की जानकारी मिलने पर बिहारशरीफ सदर एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल समेत अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने स्थानीय चौकीदार और ग्रामीणों की मदद से हमलावरों की पहचान की और उसके बाद 27 नामजद और 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।

      उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी और पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में तीन नामजद व्यक्तियों स्व रामाधीन पासवान के पुत्र सूर्योधन पासवान, अनिल पासवान के पुत्र सागर कुमार उर्फ अविनाश कुमार एवं सूर्योधन पासवान के पुत्र चंद्रमणी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

      सिलाव बाइपास पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के दो आरोपित गिरफ्तार

      सिलाव थाना अंतर्गत सिलाव बाइपास पर दिनदहाड़े दहशत फैलाने को लेकर अपराधियों ने कई राऊंड फायरिंग की थी। पुलिस ने दो अपराधियों को दो कारतूस व एक कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

      पुलिस के अनुसार बीते शाम चार बजे एक पल्सर बाइक पर पंकज कुमार पिता पप्पू प्रसाद सिलाव डीह, छोटे कुमार पिता शंभु प्रसाद सिलाव डीह एवं पंकज कुमार उर्फ सागर उर्फ मेहता पिता सोनू प्रसाद सिलाव डीह के रहने वाले हैं, तीनों सिलाव बाइपास पर लोगों में दहशत फैलाने और वर्चस्व जमाने को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए राजगीर की ओर फरार हो गये थे।

      पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जूट गयी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आये अपराधियों के फोटो से तीनों को पहचान की गयी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंकज कुमार पिता पप्पू प्रसाद सिलाव डीह एवं छोटू कुमार पिता शंभु प्रसाद सिलाव डीह को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

      दोनों आरोपी की सूचना पर शिव विश्वकर्मा के घर के पीछे छुपा कर रखे कट्टा को पुलिस ने बरामद कर लिया। जबकि, तीसरा अपराधी पंकज कुमार उर्फ सागर उर्फ मेहता पिता सोनू प्रसाद, जो घटना का मास्टरमाइंड है, वह भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों ने अपने गैंग के चार-पांच साथियों का भी नाम बताया है, जिसकी जांच की जा रही है।

      36 घंटे में लूटे गये ट्रक के साथ 885 कार्टून कॉस्मेटिक सामान बरामद, तीन गिरफ्तार

      नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमेरा-बिहटा मुख्य मार्ग पर बीती रात परासी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक पर लदे हिंदुस्तान लीवर कंपनी का कॉस्मेटिक सामान को अपराधियों द्वारा लूट का अंजाम दिया गया था। इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा नूरसराय थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद थाना पुलिस ने गहन छानबीन की करते हुए लूटे गये ट्रक और हिंदुस्तान लीवर के 885 कार्टन कॉस्मेटिक समान के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

      गिरफ्तार अपराधियों में जहानाबाद जिले के कल्पा थाने के किनारी गांव निवासी राजेश साव का पुत्र विक्की कुमार, जहानाबाद जिले के सिकरिया थाना निवासी गुलेरिया बीघा निवासी स्व। ललन यादव का पुत्र संतोष कुमार एवं पटना जिले के भगवानगंज थाने के खुराना गांव निवासी सुनील कुमार का पुत्र अमित कुमार शामिल है।

      बैटरी की चोरी कर भाग रहे दो बदमाश को लोगों ने पकड़ा

      थरथरी स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भतहर गांव से हार्वेस्टर की बैटरी चोरी कर टेम्पो से भाग रहा दो बदमाश को लोगों ने खदेड़कर करियावां गांव में पकड़ा। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। पकड़ाया युवक को ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को हवाले कर दिया।

      बताया जाता है कि भतहर निवासी शैलेन्द्र प्रसाद का धान गेहूं काटने वाले हार्वेस्टर मशीन भतहर गांव स्थित सड़क किनारे खड़ी थी। सुबह 11 बजे दो बदमाश सीएनजी टेम्पो से पहुंचा और हार्वेस्टर मशीन का बैट्री खोलने लगा। भीड़ भाड़ इलाके रहने के कारण स्थानीय लोग बैट्री खोल रहे बदमाश को हार्वेस्टर में गड़बड़ी ठीक करने वाले समझ रहे थे। जबकि गांव के ही एक व्यक्ति ये सारी कारनामा शुरू से अंत तक देख रहा था।

      जब बदमाश सीएनजी टेम्पों में बैट्री रखकर भागने लगा तब उक्त व्यक्ति को समझ में आया की ये बैट्री चोर है। हल्ला करने पर कुछ लोग बाइक से पीछा करने पर टेम्पो से भाग रहे बदमाश को पकड़ा। इस दौरान एक बदमाश टेम्पो पर से कूदकर भागने में सफल रहा। जबकि पकड़ा गया एक बदमाश को जमकर धुनाई कर दी। धुनाई के बाद बैट्री एवं सीएनजी टेंपो के साथ जख्मी हालत में बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस इस संबंध में कुछ बताने से परहेज कर रही है।

      तीन सप्ताह फरार प्रेमी और प्रेमिका के पहुंचते ही थाना में मचा हड़कंप

      बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से प्रेमी ने गांव के ही प्रेमिका के संग तीन सप्ताह पहले फरार हो गया था। वहीं पुलिस दबिस के कारण कुछ दिन पहले बिंद थाना में आत्मसमर्पण कर दिया था और पुलिस ने दोनों को परिजनों को सौंप दिया।

      उसके बाद प्रेमिका के परिजन गांव छोड़ चंडी के एक गांव में जाकर प्रेमिका के संग रहने लगा। लेकिन जब दूसरी बार प्रेमिका को लेकर प्रेमी ने फरार हो गया तो इस मामले में प्रेमिका के परिजन के द्वारा चंडी थाना में प्रेमी के खिलाफ आवेदन दिया।

      प्रेमी के गांव बिंद थाना क्षेत्र में रहने के कारण चंडी थाने की पुलिस ने बिंद थाने से संपर्क किया। बिंद थाने की पुलिस के दबिश देने के कारण प्रेमी और प्रेमिका बिंद थाना पहुंचे। उसके बाद दोनों को चंडी थानो को सुपुर्द कर दिया गया।

      पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, दो लोगों की हालत गंभीर

      रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीमपुर गोबरिया मोड़ पर स्टेट हाइवे 78 पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी सोनू कुमार एवं शैलेश कुमार रूप में हुई है। जख्मी सोनू कुमार का बायां पैर और सिर में गंभीर चोट लगी है।

      जख्मी शैलेश कुमार ने बताया कि भजन बिगहा की ओर से रहुई की ओर आ रहे थे। उसी दौरान रहीमपुर गोबरिया मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप कुचलते हुए फरार हो गया।

      वहीं स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए घटना के बाद सड़क पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसके बाद घटना की जानकारी रहुई पुलिस को दी गयी, जहां घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया।

      ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के बीचों बीच कई महीनों से गड्ढा रहने की वजह से हमेशा यहां पर हादसा होता रहता है। गड्ढा रहने की वजह से गाड़ी विपरीत दिशा से आती है, जिसके कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। इस जगह पर अब तक करीब दर्जन भर हादसे हो चुके हैं। जिनमें दर्जन भर लोगों की जानें भी जा चुकी है।

      अमनार खास गांव खास गांव के तालाब से 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद

      एकंगरसराय थाना पुलिस ने अमनार खास गांव से पश्चिम सड़क के किनारे पानी से भरा एक तालाब से एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

      पुलिस के अनुसार अहले सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली कि अमनार खास गांव से पश्चिम सड़क किनारे पानी से भरा तालाब में एक शव उपला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पानी भरे तालाब से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया।

      पुलिस के अनुसार मृतक टी शर्ट एवं जिंस पैंट पहने हुए है। मृतक के दाहिने हाथ के बाजू में बीरू लिखा हुआ है एवं मृतक के पॉकेट से एक छोटा मोबाइल व चार्जर भी बरामद किया गया है, जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।

      शव को देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब चार-पांच दिन पूर्व की घटना है। तालाब में शव मिलने की खबर सुनते ही शव को देखने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा। शव की पहचान नहीं हो पायी थी।

      आहर में गिरने से मजदूर की मौत, शव लापता

      राजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर (नगर परिषद वार्ड संख्या-17) के आहर में पिलखी निवासी 35 वर्षीय राजेश चौधरी गिर गया, जिसकी तलाश की जा रही है। यह घटना बीते शाम की है।

      घटना की चश्मदीद एक महिला द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा राजगीर थाना पुलिस को सूचना दी। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा राजेश चौधरी को खोजने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

      ग्रामीणों के अनुसार आहर के अलंग पर करीब डेढ किलोमीटर लंबी पक्की सड़क है, जो सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर को जोड़ती है। इसी सड़क से राजेश चौधरी अपने घर पिलखी लौट रहे थे। तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले गये और देखते ही देखते वे लापता हो गये।

      उसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें ढूंढने के लिए गांव के लोगों ने काफी कोशिश की है। मगर अंधेरा होने तथा आहर की गहराई अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिली है। इस दौरान वहां जमा भीड़ में शामिल राजेश चौधरी के स्वजनों के अलावा ग्रामीण राजेश को आहर से निकालने के लिए एनडीआरएफ या एसडीआरएफ टीम बुलाने की मांग करने लगे।

      फिलहाल राजगीर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर राजेश चौधरी को पानी से बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हैं। राजगीर सीओ घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम के लिए रिक्वायरमेंट भेजी है।

      माले नेता की हत्या के विरोध में निकाला गया प्रतिवाद मार्च

      अरवल जिला के भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कामरेड सुनील कुमार चंद्रवंशी की हुई निर्मम हत्या के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत हिलसा में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इस मार्च का नेतृत्व माले जिला सचिव सुरेंद्र राम, प्रखंड सचिव दिनेश कुमार यादव, नौजवान सभा प्रखंड सचिव रामदेव प्रसाद बिंद में संयुक्त रूप से किया।

      इस मार्च में सैकड़ों की संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस प्रदर्शन में शामिल लोग सुनील कुमार चंद्रवंशी के हत्यारों को फांसी दो, बढ़ते अपराध पर बिहार सरकार शर्म करो, सत्ता संरक्षित पुलिस गुंडाराज मुर्दाबाद, मृतक के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दो आदि नारे लगा रहे थे।

      यह मार्च भाकपा माले के प्रखंड कार्यालय से निकलकर काली स्थान एवं सिनेमा मोड़ होते हुए जोगीपुर मोड़ के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। जिसे संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव सुरेंद्र राम ने बिहार में बढ़ रहे हत्या लूट और सामूहिक बलात्कार पर गहरी चिंता जाहिर की।

      वहीं प्रखंड सचिव दिनेश कुमार यादव ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार गरीबों के बीच जन संवाद चलाते हुए 23 सितंबर को हक दो वादा निभाओ, कार्यक्रम के तहत हिलसा के प्रखंड व अंचल मुख्यालय पर एक जोरदार प्रदर्शन करेंगे।

      इस मौके पर भाकपा माले के प्रखंड कमेटी सदस्य शिवशंकर प्रसाद, इंदल बिंद, संजय पासवान, चुन्नू चंद्रवंशी, रामप्रवेश साहनी, कमलेश पासवान आदि लोगों ने भी संबोधित किया।

      दो कुर्की वारंटी और दो नशेड़ी धराये

      अस्थावां थानाध्यक्ष के अनुसार रजवां गांव निवासी धर्मेंद्र यादव तथा जितेंद्र यादव को कुर्की वारंट के दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी कर आरोपी को घर से गिरफ्तार किया गया।

      वहीं नेपुरा गांव से शराब के नशे की हालत में रवि कुमार एवं रजनीश कुमार को शराब के नशे की हालत मे गिरफ्तार किया। दोनों शोड़ी को नेपुरा गांव के पास से गश्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया।

      बदमाशों ने मारपीट कर युवक को किया जख्मी

      हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के दयालपुर गांव के पास बदमाशों ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी युवक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी राजकुमार के 18 वर्ष से पुत्र दिशांत कुमार के रूप में हुई, जिसे आसपास के लोग की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल हिलसा में लाया गया।

      बताया जाता है कि दो बाइक की आपस में टक्कर हुई थी। इस बात को लेकर उत्पन्न विवाद के दौरान मारपीट की यह घटना घटी।

      तार जोड़ने के दौरान करेंट लगने से युवक जख्मी

      बिद थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा गांव निवासी सिधेश्वर यादव का पुत्र दिलखुश कुमार बिजली का करेंट लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए आनन फानन में परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए बिंद पीएचसी में भर्ती कराया गया।

      जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया।परिजनों ने बताया कि दिलखुश घर में बिजली का तार जोड़ रहा था। तभी करंट लगने से वह जख्मी हो गया।

      दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति जख्मी

      हिलसा हिलसा कोरामा पथ के योगीपुर गांव के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गयी, जिसमें एक बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे आसपास के लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा में लाया गया।

      जख्मी की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के खड़ी लोदीपुर गांव निवासी सुनील प्रसाद के पुत्र रवि रंजन कुमार के रूप में की गयी। जिसे चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। वह घरेलू सामग्री की खरीदारी करने के लिए अपनी बाइक से हिलसा जा रहा था।

      इस्लामपुर की नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान

      श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर में संचालित एलएचबी नर्सिंग स्कूल में एएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा एवं नालंदा जिले के इस्लामपुर निवासी विनोद कुमार की पुत्री रजनी कुमारी ने पंखे के हुक से झूल कर जान दे दी। खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्राचार्या सुप्रिया कुमारी ने इसकी सूचना खाजेकलां थाना पुलिस को दी।

      परिजनों ने बताया कि तीन बहनों में रजनी सबसे बड़ी थी। दो छोटी बहन सोनाली और लक्ष्मी हैं। एक भाई रवि है। मां अनुराधा देवी सोमवार को ही बेटी रजनी से मिल कर यहां से गयी थी। वहीं उसे मंगलवार की दोपहर बेटी की खुदकुशी की सूचना मिली। समझ में नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है। घटना से परिवार के लोग स्तब्ध हैं।

      सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी-2 गौरव कुमार एवं थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना पहुंचे और मामले की जांच में सहयोग के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया। सहपाठी छात्राओं के अनुसार रजनी दोपहर में मौत से पहले मेस से भोजन कर बाहर निकलते देखी गई थी।

      नहर में गिरी मां को बचाने के लिए कूद पड़ा बेटा, डूबने से दोनों की मौत

      सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलाव नहर में डूबने से मां और बेटे की मौत हो गयी। इससे परिजनों में कोहराम मचा है। बताया जाता है कि बीती शाम केशरी विगहा गांव निवासी 35 वर्षीया सविता देवी जो दिव्यांग है, अपने 12 वर्षीय बेटे को लेकर घेरावा खंधे में अपने खेत में निकौनी करने गयी थी।

      इस दौरान पैर फिसलने से वह नहर के गहरे पानी चली गयी। उसे निकालने के लिए 12 वर्षीय बेटा सौरव भी पानी में कूद गया, जिससे मां-बेटे दोनों की मौत हो गयी। सोमवार की रात जब मां-बेटे घर नहीं लौटे, तो लोग खोजने के लिए निकले, तो देखा कि घेरावा खंधे के नहर में मां-बेटे की लाश पड़ी हुई है।

      इसकी जैसे ही सूचना मिली, लोग नहर की ओर दौड़ पड़े। केशरी विगहा छबिलापुर थाना क्षेत्र में है, मगर जहां शव मिले हैं वह सिलाव और छबिलापुर थाने का बॉर्डर पड़ता है। इसलिए छबिलापुर थानाध्यक्ष और सिलाव थानाध्यक्ष एवं राजगीर अंचलाधिकारी और सिलाव अंचलाधिकारी द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर निर्णय किया। उसके बाद सिलाव थाना में यूडी केस दर्ज किया गया।

      मृतका सविता देवी दिव्यांग थी और उसके पति कमलेश यादव भी दिव्यांग हैं। दोनों एक बेटा एवं एक बेटी है। पत्नी और बेटे की मौत की खबर सुनकर कमलेश यादव बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। उनके मुंह से आवाज नहीं निकल रही है। अब उनके घर में एक बेटी और दिव्यांग पिता रह गये हैं।

      यात्री बस पर हमला मामले में तीन उपद्रवी धराए

      हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिलसा-नूरसराय मार्ग में यात्री भरा दो बस पर हमला करने के मामले में बस ट्रांसपोर्ट के मैनेजर ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए 9 नामजद व दस अज्ञात के विरुद्ध हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें तीन आरोपी उपद्रवी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर है।

      दरअसल बुधवार को हथियार से लैस बदमाशो ने दिन के उजाले में बिहारशरीफ से हिलसा यात्री लेकर पहुंची बस एव हिलसा से बिहारशरीफ जाने के लिए खुली यात्री बस पर हमला कर दिया था। बस पर रोड़ेबाजी एवं दहशत फैलाने के उद्देश्य से दर्जनों चक्र फायरिंग किया गया था

      इस हमले में दोनो बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ उस पर पर सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री चोटिल भी हो गए थे। दोनो बस एक ट्रांसपोर्ट की थी।

      डीएसपी सुमित कुमार के अनुसार बस ट्रांसपोर्ट के मैनेजर धर्मेंद्र प्रसाद के द्वारा बस का प्रति ट्रिप दो सौ रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए ट्यूशन गोप, बिल्ला सिंह सहित 9 को नामजद तथा दस अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त बिल्ला सिंह समेत तीन बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है एवं अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

      उन्होंने यह भी कहा कि मामले की अनुसंधान के क्रम में बात सामने आया है कि चार दिन पूर्व महादेव स्थान के पास बस से साइड मांगने पर बाइक सवार ट्यूशन गोप से बकझक हुआ था। उसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल दोनो बिन्दुओ पर पुलिस के द्वारा अनुसधान किया जा रहा है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव