अन्य
    Sunday, October 6, 2024
    अन्य

      एक घंटे के भीतर एक चोर गिरोह ने चार गांवों में की चोरी, वार्ड सदस्य की कनबाली भी नोंचा

      चंडी (नालंदा दर्पण)। बीती रात एक टीनएजर चोर गिरोह ने एक घंटे के भीतर चार गांवों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात का शिकार होने वालों में एक महिला वार्ड सदस्य भी शामिल है।

      बताया जाता है कि चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर गांव में बीती रात करीब एक बजे रामपुर पंचायत की वार्ड संख्या-6 से निर्वाचित वार्ड सदस्य पिंकु देवी के घर उस समय धावा बोल दिया, जब वह घर में सपरिवार सो रही थी। दो चोर अचानक घर में घुसे और जिस कमरे में वह अपने पति के साथ सो रही थी, उस कमरे में अचानक दाखिल होकर चोर उसके सोने की बाली कान से नोचकर फरार हो गए।

      पीड़ित वार्ड पार्षद के अनुसार चहलकदमी सुनकर जब उसकी आंखे खुली तो देखी कि दो चोर सामने खड़े हैं और वह कुछ बोल पाती कि अचानक एक चोर दोनों हाथ से कनबाली नोंचकर दरबाजा की कुंडी तोड़ते हुए फरार हो गए। उसके बाद जब उसकी चीख सुनकर पति बबलू कुमार उठा और चोर को पीछा करते हुए दरवाजा तक पहुंचा तो पाया कि दरवाजा की कुंडी ताला समेत उखड़ा हुआ है। घर के दूसरे कमरे में वार्ड सदस्य की सास और पुत्र सोए हुए थे।

      चोर पश्चिम की दिशा में गांव की पक्की सड़क की ओर भागने में सफल रहे। हालांकि इस मार्ग में एक मछली पालक सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए है और संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसमें भागते चोर कैद हो गए है। आगे इसका खुलासा तो पुलिस पड़ताल के बाद ही संभव हो पाएगा। फिलहाल मामले की लिखित सूचना चंडी थाना पुलिस को दी गई है।

      इस घटना की तत्काल सूचना डायल-112 पर की गई और सूचना के करीब 10 मिनट के अंदर डायल-112 की पुलिस वारदात स्थल पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया और थाना में लिखित शिकायत करने की बात बोल चले गए। इस संबंध में वार्ड सदस्य दंपति की ओर से चंडी थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है।

      इसके बाद यही चोर गिरोह लोदीपुर से सटे दक्षिण अवस्थित जागो बिगहा गांव पहुंचे और गांव निवासी मुन्नी बेलदार के घर प्रवेश कर हथियाल के बल नकद 31 सौ रुपए छीन लिए। चोर की आसूचना यहां तक मजबूत थी कि उसे एक मावा कारोबारी ने दिन में 31 सौ रुपए दिए हैं।

      इसके बाद यही चोर गिरोह जागो बिगहा से सटे पश्चिम अवस्थित कुकहड़िया गांव पहुंचे और प्रद्युम्न यादव के घर में घुसकर उसके गले से हथियार के बल सोने का लॉकेट छीनकर फरार हो गए।

      इस के बाद यही चोर गिरोह कुकहड़िया गांव से सटे पश्चिम अवस्थित बमपुर गांव पहुंचे और सुमेश नट उर्फ चीनी नट के घर में घुस गए और उससे मोबाईल छीनकर फरार हो गए। कहा जाता है कि चीनी नट और चोरों के बीच पटका-पटकी भी हुई, लेकिन इस दौरान एक चोर ने पिस्तौल से फायरिंग करनी शुरु कर दी और सारे चोर रामपुर-लक्ष्मी बिगहा गांव की ओर भाग गए।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव