नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रखंड मुख्यालय पंचायत नगरनौसा अंतर्गत का कोई सानी नहीं है। यहां भी अन्य सुदूर पंचायतों की तरह क्रियान्वित योजना में व्यापक पैमाने पर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। इस बंदरबांद में मुखिया, पंचायत सेवक, कनीय अभियंता और विभागीय अफसर-कर्मी आकंठ डूबे हैं।
इस पंचायत में भी फर्जी जॉब कार्डधारियों के जरिए खूब राशि निकाली गई है। यही नहीं माइक्रो इरीगेशन वर्क के तहत क्रियान्वित सारी योजनाओं में प्रायः मनरेगा मजदूरों के एक ही कार्य फोटो डालकर चूना लगाया है। चूकि पंचायत का मुखिया की सहमति या निगरानी के बिना कुछ भी गड़बड़झाला संभव नहीं है, इसिलिए लोगों की नजर में सभी योजनाओं में जारी भारी लूट का मास्टर माइंड मुखिया को ही बताते हैं।
फिलहाल हम इस पंचायत में पिछले एक साल के दौरान मनरेगा की क्रियान्वित योजनाओं का जिक्र कर रहे हैं। जिनमें भारी लूट खसोंट मचाई गई है। ये कार्य प्रायः पइन खुदाई और उड़ाही एवं पुलिया निर्माण कार्य से जुड़े हैं। इनकी मॉनिटरिंग नहीं हो पाना प्रखंड मुख्यालय में बैठे पदाधिकारियों पर भी गंभीर सवाल खड़े करते हैं।
प्रखंड मुख्यालय होने के बाबजूद इस पंचायत में भी प्रायः योजनाओं को कागज पर ही जैसे तैसे पूरा कर लिया गया है। जमीनी हकीकत काफी भयावह है। स्थल निरीक्षण के बाद कहीं ऐसा नहीं लगता है कि 20-25 फीसदी राशि के कार्य भी हुए होंगे। कई योजनाओं में तो बिना कोई कार्य किए प्राक्कलन से अधिक राशि निकाल ली गई है। यहां फर्जी मनरेगा मजदूरों का भुगतान भी जमकर हुआ है।
पिछले एक साल यानि वर्ष 2023-24 वित्तिय वर्ष में जिन योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। इन सभी योजनाओं की जांच से नगरनौसा पंचायत में कई चौंकाने वाले तत्थ सामने आएंगे। नालंदा दर्पण टीम ने इन सभी योजनाओं का अलग-अलग पड़ताल की है। उस पर आधारित समाचार भी प्रकाशित किए जाएंगे। फिलहाल निम्न योजनाओं की सूची जारी किए जा रहे हैं,जो पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की कलई खोलती है। इसके पहले क्रियान्वित योजनाओं की हालत तो और भी दयनीय है। …
- ग्राम नगरनौसा में छोटकी चिडैया पुल से नवल महतो के खेत तक पैन खुदाई एवं पुलिया निर्माण
- ग्राम नगरनौसा में बडकी चिडैया पुल से छोटकी चिडैया पुल तक पैन खुदाई एवं पुलिया निर्माण
- ग्राम नगरनौसा के पिठऔन खन्धा में देवेन्द्र यादव के खेत से युगेश्वर पासवान के खेत तक पैन उडाही
- ग्राम नगरनौसा के कंझील खन्धा में गोर्वधन महतो के खेत से बगीचा तक पईन उडाही एवं पुलिया निर्माण
- ग्राम फाटाविगहा में महानन्दपुर रोड से फाटाविगहा ग्राम होते हुए वलेश यादव के खेत तक पईन उडाही कार्य
- ग्राम नगरनौसा में लाल गोप के खेत से होते हुए शिवधारी प्रसाद के खेत तक पैन उडाही कार्य
- ग्राम नगरनौसा में महेश्वर चौधरी के खेत से होते हुए खेजामीत प्रसाद के खेत तक पैन उडाही
- ग्राम नगरनौसा में महेन्द्र यादव के खेत से होते हुए ज्वाला यादव के खेत तक पैन उडाही
- ग्राम नगरनौसा में अजय यादव के खेत से अनील यादव के खेत से होते हुए रंजन यादव के घर तक पईन उडाही कार्य
- ग्राम फाटाविगहा में शिव मंदीर से लेकर राजाराम के खेत तक पैन उडाही कार्य
- ग्राम फाटाविगहा में हरिदयाल बिन्द के खेत से टुटलकी पुल तक पैन उडाही कार्य
- ग्राम नगरनौसा में रामचन्द्र प्रसाद के खेत से लेकर क्लीप प्रसाद के खेत तक पैन उडाही
- ग्राम नगरनौसा में दिलीप प्रसाद के खेत से लेकर सदन यादव के खेत तक पईन उडाही
- ग्राम नगरनौसा में तेजन प्रसाद के खेत से लेकर विजय कुमार के खेत तक पैन उडाही
- ग्राम नगरनौसा में विजय यादव के खेत से लेकर मनोज प्रसाद के खेत तक पैन उडाही
- ग्राम नगरनौसा में अनिल प्रसाद के खेत से लेकर सुखनंदन प्रसाद के खेत तक पैन उडाही
- ग्राम नगरनौसा में चंदन कुमार के खेत लेकर शकल प्रसाद के खेत तक पैन उडाही
- ग्राम फाटाविगहा में रवीन्द्र पासवान के खेत से गिरजा पासवान के खेत तक पईन उडाही कार्य
- ग्राम नगरनौसा कन्हैया यादव के खेत से रामबालक यादव के खेत होते हुए रामप्रीत यादव के खेत तक पईन उडाही
- ग्राम नरगनौसा में शिवशंकर मिस्त्री के खेत से पुरूषोतम मुखिया के खेत से होते हुए विन्दी यादव के खेत तक पईन उड़ाही
- ग्राम नगरनौसा में गया यादव के खेत से जयनंदन पासवान के खेत से होते हुए कृष्ण सिपाही के खेत तक पईन उडाही
- ग्राम नगरनौसा में नरेश यादव के खेत से राजबलभ यादव के खेत से होते हुए वाहा तक पईन उडाही कार्य
- ग्राम नगरनौसा में रामईश्वर जी के खेत से सुरेश प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
- ग्राम नगरनौसा में शैलेश प्रसाद के खेत होते हुए देवेन्द्र यादव के खेत तक पईन उडाही
- ग्राम फाटाविगहा में राजनन्दन यादव के खेत से परमानन्द पासवान के खेत तक पईन उडाही कार्य
- ग्राम फाटाविगहा में प्रेमन बिन्द के खेत से लखन पासवान के खेत तक पईन खुदाई कार्य
- ग्राम नगरनौसा में पैक्स गोदाम से वाहा तक पईन उडाही कार्य
- ग्राम फाटाविगहा में दरोगी बिन्द के खेत से लेकर सिढी घाट तक पैन उडाही कार्य
- ग्राम फाटाविगहा में साम महतो के खेत से सुनील पासवान के घर तक पैन उडाही
- ग्राम फाटाविगहा में चकरार से लेकर निगार तक पैन उडाही
- ग्राम नगरनौसा में रामबाबू रविदास के खेत से सुरेन्द्र प्रसाद के खेत से होते हुए सुरेश सिंह के खेत पईन उड़ाही
- ग्राम नगरनौसा में सुभाष प्रसाद के खेत से अशोक के खेत तक पईन उडाही
- ग्राम नगरनौसा के झरिडीह खन्धा में कन्हैया यादव के खेत से ज्वाला के खेत तक पईन उडाही एवं पुलिया निर्माण
काम नहीं तो वोट नहीं, चुनावी मुद्दा बना यह चचरी पुल
नशेड़ी दोस्तों ने 500 रुपए के लिए नशीली दवा पिलाई और पीट-पीटकर मार डाला
कछियांवा पंचायत में विकास योजनाओं की भारी लूट में सरपंच तक शामिल