अन्य
    Tuesday, December 24, 2024
    अन्य

      सांसद ने राजगीर-बख्तियारपुर मेमू स्पेशल के ठहराव का किया शुभारंभ

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने आज कराहडीह हॉल्ट पर ठहराव को हरी झंडी दिखाकर गाड़ी संख्या- 03621 / 03622 राजगीर-बख्तियारपुर मेमू स्पेशल का शुभारंभ किया गया।

      इस अवसर सांसद ने अपने संबोधन में दोनों हॉल्टों यानि कड़ाहडीह हाल्ट और अम्बा पैंदापुर हाल्ट पर कुल तीन जोड़ी मेमू स्पेशल के ठहराव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मंडल के अधिकारी पर्यवेक्षक तथा आम जनमानस मौजूद रहे।

      विदित हो कि आज 8 मार्च से दानापुर मंडल के बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड के कड़ाहडीह हाल्ट पर दो जोड़ी एवं अम्बा पैंदापुर हाल्ट पर एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव हुआ। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा दानापुर मंडल के बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड के कड़ाह डीह हाल्ट और अम्बा पेंदापुर हाल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव किया गया।

      बता दें कि गाड़ी सं. 03622 बख्तियारपुर-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल कड़ाह डीह हाल्ट पर 18.41 बजे पहुंचकर 18.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 03621 राजगीर-बख्तियारपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कड़ाह डीह हाल्ट पर 20.44 बजे पहुंचकर 20.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

      गाड़ी सं. 03624 बख्तियारपुर-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल कड़ाहडीह हाल्ट पर 08.48 बजे पहुंचकर 08.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 03623 राजगीर-बख्तियारपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कड़ाह डीह हाल्ट पर 09.49 बजे पहुंचकर 09.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

      इसी प्रकार गाड़ी सं. 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल अम्बा पैंदापुर हाल्ट पर 12.00 बजे पहुंचकर 12.01 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी सं. 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल अम्बा पैंदापुर हाल्ट पर 20.25 बजे पहुंचकर 20.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

      बारात देख रही युवती को बदमाश ने कनपटी में मारी गोली, मौत

      लोकसभा चुनाव, होली, रामनवमी को लेकर ये आठ कुख्यात हुए जिला बदर

      हर्ष फायरिंग मौत मामले में नया मोड़, छात्रा को निशाना लगाकर मारी गई गोली

      राजगीर के सभी चौक-चौराहों से CCTV कैमरा गायब, CM ने किया था उद्घाटन

      टीआरई-1 और टीआरइ-2 के BPSC टीचरों की प्रतिनियुक्ति पर रोक

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!