चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना पुलिस ने डमाडोल बिगहा स्कूल के पास से 24 घंटे के अंदर से अपहृत (Kidnapping) 9 वर्षीया बच्ची आशा कुमारी को बरामद किया है।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि बालिका की मां सरिता देवी ने 21 जून को चंडी थाना में लिखित शिकायत दी थी कि उसकी बेटी 9 वर्षीय आशा कुमारी 19 जून को 11 बजे घर से खेलने के लिए कहकर निकली थी। शाम तक वापस नहीं लौटी तो खोजबीन किया। लेकिन कही अता पता नहीं चला।
आवेदन मिलने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी किया जा रहा था। पुलिस की छापेमारी के दवाब में बालिका को बाइक से डमाडोल बिगहा स्कूल के पास छोड़कर फरार हो गया।
बालिका से पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके खेलने के दौरान एक बाइक पर बैठे दो लोगों ने उसका हाथ एवं मुंह को बांधकर बाइक के बीच में बैठा लिया और ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया था।
- Action: डीएम ने मंत्री के पत्र पर डीईओ से क्लर्क के खिलाफ मांगी कार्रवाई रिपोर्ट
- Fraud Cases: फर्जी हस्ताक्षर से चल रहा है बिहारशरीफ का सीटी अल्ट्रासाउंड सेंटर
- NEET paper leak: पेपर लीक माफिया संजीव मुखिया का करीबी एकंगरसराय से धराया
- Amrapali Training Center: अब नवोदित कलाकारों को मिलेगा जिलास्तरीय प्रशिक्षण
- Nalanda University Admission: जानें नालंदा विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम और नामांकन की प्रक्रिया