नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरों का उत्पात लगातार जारी है।
बीती रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव में बंद पड़े तो घर व एक किलनिक में अपना हाथ साफ किया। मुनारिक पासवान व सनोज पासवान के बंद घर का दरवाजा तोड़ एवं माँ लक्ष्मी नर्सिंग होम का ताला तोड़कर लाखों के सामान का चोरी कर लिया।
प्राप्त जनकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने मुनारिक पासवान के घर का दरवाजा तोड़कर घर मे घुस कमरा में रखा बक्सा तोड़ बक्सा में रखा चोरों ने दो कांबली,सोने का एक जितिया,दो जोड़ा पायल,दस हजार नगद,पीतल के बर्तन व अन्य महंगा कपड़ा का चोरी कर लिया।
इसी तरह सनोज पासवान के घर का दरवाजा का ताला तोड़कर कमरा में रखा बक्सा को तोड़कर बक्सा में रखा सोने का चैन,पीतल व कांसा का बर्तन, कांबली, महंगा कपड़ा आदि का चोरी कर लिया।
इसी तरह से माँ लक्ष्मी नर्सिंग होम से चोरो ने तीस हजार नगद, एक इनवर्टर, वल्व, हेमलेट आदि की चोरी कर लिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने कहा कि मामले की जांच किया जा रहा है।