अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      नगरनौसाः कोई जीत रहा, कोई हार रहा, मतगणना जारी, इन 4 पंचायत के आए नतीजे

      नालंदा दर्पण डेस्क। ज़िले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर नगरनौसा प्रखंड का मतगणना जिले के नालंदा कालेज में काफी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रविवार को आठ बजे से  शुरू हुआ।

      जैसे-जैसे रूझान मिल रहे थे, प्रत्याशियों की धड़कनें उपर नीचे हो रही थी। दोपहर 12 बजे तक नौ‌ पंचायतों में चार के परिणाम घोषित हो चुका था। तस्वीर बिल्कुल साफ हो चुकी थी। कुछ ने अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे तो कुछ को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

       जिसमें अरियावां, खजूरा, कछियावां और दामोदर पुर बल्धा पंचायत का मतगणना खत्म हो चुका है। अरियावां पंचायत से वर्तमान मुखिया को जनता ने नकार दिया है। रूदल यादव ने कांटे के मुकाबले में वर्तमान मुखिया अनिल को 78 मतों से पराजित किया है।

      वहीं, खजूरा पंचायत से वर्तमान मुखिया महेंद्र प्रसाद अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। हालांकि वे मामूली अंतर से चुनाव जीत पाए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी धनंजय सिंह को महज 50 वोट से हराने में सफल रहे।

      दामोदर पुर बल्धा पंचायत से ललिता देवी ने अनन्या राज को लगभग 290 मतों से पराजित किया। जबकि कछियावां पंचायत की वर्तमान मुखिया उषा देवी भी अपनी सीट बचाने में कामयाब दिखी।

      समाचार प्रेषण तक नगरनौसा पंचायत का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। यहां से पूनम कुमारी ने जीत हासिल की है।

      उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजमतिया देवी को 107 मतों से पराजित किया। विजयी मुखिया पूनम कुमारी नगरनौसा में एक गैस एजेंसी की संचालक की पत्नी हैं।

      फिलहाल पंचायत चुनाव में जीते हुए उम्मीदवार के समर्थकों में खुशी देखी जा रही है तो सीट गंवाए मुखिया काफी गम में डूबे हुए हैं। अन्य पंचायतों की मतगणना चल रहीं हैं।

      पीने का पानी चोरी के आरोपी को रिहा किया करते बोले जेजेबी जज- ‘सिर्फ बच्चे पैदा न करें, बल्कि…’

      आज दर्जन भर इन बेजुवां की जान इंसान ने ली है, चुप क्यों है चंडी थानेदार ?

      नगरनौसा पुलिस पर हमला मामले में 2 नामजद सहित 50-60 अज्ञात पर एफआईआर, 2 गिरफ्तार

      नगरनौसा प्रखंड में चुनावी हिंसा,रामपुर में ग्रामीण-पुलिस में हिंसक झड़प,खजुरा में थानेदार का वाहन क्षतिग्रस्त, एक पुलिसकर्मी समेत 6 लोग जख्मी

      चौबंद व्यवस्था के बीच नगरनौसा प्रखंड में मतदान जारी, बमपुर और सैदपुर में बने हैं वेबकास्टिंग केन्द्र

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!