राजगीर (नालंदा दर्पण)। नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच राजगीर के तत्वाधान मे पांच सूत्री मांगों को लेकर विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह मंच के राज्य समन्वयक डॉक्टर अमित कुमार पासवान एवं मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने किया। यह आक्रोश मार्च कुंड क्षेत्र पीएचईडी कैम्प्स के पास से मेन बाजार, बस स्टैंड होते हुए अनुमंडल कार्यालय के पास आकर सभा में बदल गया।
इस अवसर पर डॉक्टर पासवान ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत फुटपाथ वेंडरों को नगर परिषद राजगीर के सभी निबंधित वेंडरो को वेंडिंग जोन का निर्माण कर पुनर्वासित करने, नगर विक्रय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के फैसले को अक्षरश: पालन करने एवं नियमित बैठक करने, फुटपाथी नेताओं पर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किए गए फर्जी मुकदमा को वापस लेने, मलमास मेला के नाम पर दो महीना के लिए रजौली संगत से हटाए गए दुकानदारों को पुन: अपने स्थल पर स्वरोजगार करने की अनुमति प्रदान करने, राजगीर नगर परिषद के तानाशाह एवं भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर इकबाल का अविलंब तबादला करने आदि विभिन्न मांगो को लेकर आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया है।
डॉक्टर पासवान ने कहा की समय रहते नगर प्रशासन पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को लागू नहीं करते हैं तो चरणबद्व तरीके से आंदोलन जारी रहेगा।
मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 का घोर उलंघन करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी कार्य करते हैं।
मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान के साथ पांच लोगों का शिष्टमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी सुभद्रा कुमारी से मिलकर मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। कार्यपालक दंडाधिकारी के द्वारा मांग पत्र पर पुनर्विचार कर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने के उपरांत धरना की समाप्ति की गई।
इस अवसर पर इस अवसर पर सरोज देवी, मदन बनारसी, अजय यादव, विपिन यादव, विजय यादव, रेखा देवी, राघो देवी, शंकर कुमार, विपिन यादव, अजय पासवान, नंदकिशोर प्रसाद, मनोज यादव, अरुण कुमार धनंजय कुमार, आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।
- ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर किया फतुहा-इस्लामपुर मुख्य सड़क को जाम
- नगरनौसा के इस गाँव का आधा आबादी बनाता है शराब और चुनौती देता है कोय कुछो न बिगाड़ेगा!
- सीएम के नालंदा में अपराधी हुए बेलगाम, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला सोहसराय का खप्पड़ कुआं