बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। साइबर अपराधियों ने नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत (Nalanda major crime) नेवाजी बिगहा गांव में गणेश कुमार नामक एक युवक की नृशंस तरीके से उसकी हत्या कर दी और उसके बाइक को आग के हवाले कर दिया। परिजन हत्या का आरोप साइबर अपराधियों पर लगा रहे हैं कि मृतक पुलिस की मुखबिरी करने का काम करता था।
परिजनों का कहना है कि नेवाजी बिगहा गांव के आसपास साइबर अपराधियों की तूती बोलती है। गणेश कुमार साइबर अपराधियों की सूचना पुलिस को दिया करता था। उससे बौखलाए साइबर अपराधियों ने कंचनपुर गांव से गणेश कुमार का अपहरण कर 12 घंटे अपने पास रखने के बाद लाठी डंडों से उसकी पीट-पीटकर हत्या के बाद उसके शव को घोड़ाघाट में फेंक दिया। साइबर अपराधियों ने गणेश कुमार की दोनों आंख फोड़ने के साथ उसके दोनें हाथ भी तोड़ डाले।
हालांकि इस सनसनीखेज निर्मम हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मानपुर थाना पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमार्टम लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !