राजगीर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला के राजगीर प्रखण्ड अंतर्गत मेयार पंचायत के मेयार गांव में इंटरनेशनल हवाई अड्डा निर्माण को लेकर (Rajgir International Airport) किसानों की एक महती बैठक हुई। इस बैठक में शामिल किसानों ने मेयार मौजा में प्रस्तावित हवाई अड्डा के लिए जमीन लेने का जोरदार विरोध किया। किसानों ने कहा कि हमलोग जान दे देंगे, लेकिन जमीन किसी कीमत पर नहीं देंगे।
किसानों का कहना है कि प्रस्तावित हवाई अड्डा के लिए 75 फीसदी से अधिक जमीन मेयार मौजा के किसानों की ली जा रही है। यहां के किसानों की जीविका का आधार कृषि है। यदि मेयार मौजा में हवाई अड्डा बनेगा तो यहां के अधिकांश किसान भूमिहीन हो जायेंगे। जीवन जीना उनके लिये मुश्किल से कम नहीं होगा। इसीलिए प्रस्तावित हवाई अड्डा के लिए जमीन नहीं देने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्हें जो भी कीमत चुकानी पड़ेगी, उसके लिए ग्रामीण तैयार हैं।
उनका कहना है कि मेयार मौजा की जमीन हवाई अड्डा के लिए लिया जायेगा, तब यहां के किसान भूखे मर जायेंगे। उनके पास जीवन यापन का कोई दूसरा साधन नहीं है। वे किसी कीमत पर जमीन नहीं देंगे।
किसानों का यह भी कहना है कि जिस इलाके की जमीन का चयन किया गया है। वह काफी उपजाऊ और पारंपरिक जलस्रोत भी है। जलस्रोत पर किसी तरह का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध है। यदि किसानों की गुहार को शासन-प्रशासन द्वारा नहीं सुना गया, तो किसान मजबूरी में न्यायालय की शरण लेंगे।
बता दें कि मेयार गांव में सभी वर्ग के किसान, मजदूर, पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित लोग अधिक संख्या में रहते हैं। खेती ही उनके जीविका का मुख्य साधन है। यदि सरकार जमीन ले लेगी, तो उनके पास जीने का कोई साधन नहीं बचेगा। यहां के किसान भूख से तड़प कर मरने के लिए मजबूर हो जाएंगे। बच्चों की पढ़ाई लिखाई, बड़े बुजुर्गों का दवा दारू मुश्किल हो जायेगा।
इस बैठक में नीरज कुमार सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य फूलवा देवी, मृत्युंजय कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह अगम सिंह, वार्ड सदस्य अरविंद कुमार, पंकज वर्मा, शिवकुमार प्रसाद, निरंजन कुमार केसरी, जितेन्द्र प्रसाद, दिनेश सिंह, अरुण कुमार, अवधेश सिंह, बृजनंदन साव, बृजनंदन प्रसाद, उपेंद्र यादव, अनिल राम, पन्नालाल रावत, राजेश पासवान, रविकांत कुमार, मुरारी पांडेय, अखिलेश कुमार, सहित अन्य किसान शामिल हुए।
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- Big action in education department: DM के आदेश से DEO ने 3 प्रधान लिपिक सहित 44 का बदला प्रभार
- अब राजगीर पहुंचते ही खुद को कोसने लगते हैं पर्यटक, जानें बड़ी समस्या