बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Nalanda Big News: बिहार थाना अंतर्गत निचली खंदकपर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गए एक डेढ़ वर्षीय सूर्याशु कुमार नामक बच्चा बीते दिन 13 अगस्त को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। वह आंगनबाड़ी पढ़ने गया था, लेकिन अपने घर नहीं लौटा। इसके बाद उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर उसका कोई पता नहीं चल सका। उससे आक्रोशित परिजन-ग्रामीणों ने बिहारशरीफ के खंदकपर चौक के पास बीच सड़क पर आगजनी कर खूब हंगामा मचाया।
इसकी सूचना मिलने के बाद एसडीएम, डीएसपी, बीडीओ समेत कई थाना के थाना प्रभारी पहुंचे। काफी समझाने के बाद भी उग्र परिजन नहीं माने। करीब दो घंटे तक सड़क पूरी तरह जाम रही। परिजन नारेबाजी करते रहे।
परिजनों के अनुसार सूर्यांशु कुमार अपनी बहन अनुष्का संग रोज की तरह मंगलवार को भी आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने गया था। पढ़ने के बाद उसकी बहन अनुष्का अपने घर लौटी, लेकिन सूर्यांशु कुमार घर नहीं लौटा। परिजन इस घटना के पीछे अपहरण की बात बता रहे हैं।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से ही अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने खंदकपर चौराहे को जमकर बवाल किया है।
उधर बिहार थाना प्रभारी सम्राट दीपक के अनुसार बच्चे की गुमशुदगी का आवेदन कल दिया गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही है। सीसीटीवी फुटेज में बच्चा अकेले दिख रहा है। बच्चा की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत ही रेलवे गुमटी के पास से एक चार माह का बच्चा चोरी हो गया था। उस मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिजन अभी भी अपने बच्चे को देखने के लिए तड़प रहे हैं। वहीं, थाना पुलिस परिजनों को बच्चे को जल्द बरामद कर लेने का महज आश्वासन ही दे रही है।
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !