हिलसा (नालंदा दर्पण)। आज नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार बारा पंचायत के पूर्व मुखिया रामचंद्र प्रसाद के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। जैसे ही उन्हें इस दुखद घटना की सूचना मिली उन्होंने तुरंत उनके पैतृक गांव नदवर का दौरा किया
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शोकाकुल पूर्व मुखिया के पुत्र एवं पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि रामचंद्र प्रसाद जी ने अपने कार्यकाल में पंचायत के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
सांसद ने परिजनों के साथ कुछ समय बिताया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान गांव के अन्य गणमान्य लोग और ग्रामीण भी वहां उपस्थित रहे। सांसद ने यह भी कहा कि वह इस कठिन घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं और आगे भी किसी भी तरह की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।
गौरतलब है कि स्व. रामचंद्र प्रसाद बारा पंचायत के एक लोकप्रिय समाजसेवी नेता थे। जिन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास और गरीबों की मदद के लिए अनेक पहल की थीं। उनके निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
- विशिष्ट शिक्षकों को बड़ी राहतः DEO के हस्ताक्षर वाले नियुक्ति पत्र रद्द
- Right to Education: RTE के तहत नीजि स्कूलों में एडमिशन शुरु, जानें डिटेल
- अब 1.2 करोड़ की लागत से राजगीर घोड़ा कटोरा और नेचर सफारी मार्ग होंगे चकाचक
- सभी सरकारी स्कूलों में 2 से 9 जनवरी तक नहीं होगी पढ़ाई, जानें बड़ी वजह
- चंडी में आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर पर CS की रेड, मशीन जप्त, FIR का आदेश