Home नालंदा रक्षाबंधन के अवसर पर नालंदा सहोदय क्लस्टर द्वारा राखी और थाली प्रतियोगिता...

रक्षाबंधन के अवसर पर नालंदा सहोदय क्लस्टर द्वारा राखी और थाली प्रतियोगिता का आयोजन

Nalanda Sahodaya Cluster organizes Rakhi and Thali competition on the occasion of Raksha Bandhan 1बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर के पहाड़पुर स्थित कैंब्रिज स्कूल के सभागार में रक्षाबंधन के अवसर पर नालंदा सहोदया क्लस्टर द्वारा राखी और थाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नालंदा जिले के 15 विद्यालयों के करीब 60 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर कैंब्रिज स्कूल की छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन के गीत प्रस्तुत किया जो मनमोहन रहा। इस मौके पर निर्णायक के रूप में वरीय पत्रकार दीपक कुमार विश्वकर्मा ने प्रतियोगिता का निर्णय किया, जिसमें राखी निर्माण में सीता शरण मेमोरियल स्कूल की पुष्पांजलि प्रथम, द्वितीय पुरस्कार आरपीएस स्कूल की प्रज्ञा, जबकि तीसरे स्थान सदर अलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल के छात्र उमेश कुमार रहे।

वहीं, थाली प्रतियोगिता में प्रथम सदर अलम मेमोरियल स्कूल फातिमा तंजील, द्वितीय पुरस्कार आरपीएस स्कूल की शगुन मेहता और तृतीय पुरस्कार जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अनीशा भारती को दिया गया।

इस अवसर पर नालंदा सहोदया क्लस्टर के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव आशीष रंजन, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर कौशिक, वेन्यू डायरेक्टर अरविंद कुमार मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कैंब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल अनिमा सिंह के साथ शिक्षक सुनील कुमार ,चंदन कुमार, विकास मैती ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version