इस मौके पर कैंब्रिज स्कूल की छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन के गीत प्रस्तुत किया जो मनमोहन रहा। इस मौके पर निर्णायक के रूप में वरीय पत्रकार दीपक कुमार विश्वकर्मा ने प्रतियोगिता का निर्णय किया, जिसमें राखी निर्माण में सीता शरण मेमोरियल स्कूल की पुष्पांजलि प्रथम, द्वितीय पुरस्कार आरपीएस स्कूल की प्रज्ञा, जबकि तीसरे स्थान सदर अलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल के छात्र उमेश कुमार रहे।
वहीं, थाली प्रतियोगिता में प्रथम सदर अलम मेमोरियल स्कूल फातिमा तंजील, द्वितीय पुरस्कार आरपीएस स्कूल की शगुन मेहता और तृतीय पुरस्कार जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अनीशा भारती को दिया गया।
इस अवसर पर नालंदा सहोदया क्लस्टर के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव आशीष रंजन, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर कौशिक, वेन्यू डायरेक्टर अरविंद कुमार मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कैंब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल अनिमा सिंह के साथ शिक्षक सुनील कुमार ,चंदन कुमार, विकास मैती ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- आवश्यक कोरम के अभाव में नगरनौसा पंचायत समिति की बैठक स्थगित
- चोरों ने सूने मकान को फिर बनाया निशाना, घर से जेवरात सहित लाखों मूल्य की संपत्ति उड़ाए
- पोखर में जलकुंभी से शराब बरामद, 5 लोगों पर बिजली चोरी का केस, 3 लोग गिरफ्तार
- तेल्हाड़ा में बिजली चोरी करते सात धराये, जुर्माना के साथ थाना में प्राथमिकी दर्ज
- कल नालंदा खुला विश्वविद्यालय के नए भव्य कार्यालय का उद्घाटन करेंगे सीएम, जानें कैसा है नया भवन