अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी की सरेराह गोली मारकर हत्या

      नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा में दिन व दिन बेखौफ होते अपराधियों ने जुआफर बाजार के एक स्वर्ण व्यवसायी को उस समय गोली मार दी, जब वे अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे।

      खबरों के मुताबिक अपराधियों ने नालंदा थाना के बड़गांव गांव निवासी बैद्यनाथ प्रसाद के पुत्र राजीव कुमार को गांव के पास ही पुलिया पर लूटपाट के दौरान गोली मार दी।

      गोली लगने के बाद राजीव को आनन फानन में इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहाँ ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

      ग्रामीणों को अनुसार शाम को करीब पांच बजे राजीव दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। बड़गांव पहुंचने से पहले पुल के पास घात लगाये अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट करने लगे और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी गयी।

      उसके कुछ देर बाद उसी रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने एक युवक को जमीन पर गिरा पड़ा देख शोर मचाया। फिर ग्रामीणों ने उन्हें बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया। जहाँ से बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया। जहाँ उनकी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

      इस वारदात के बाद नालंदा थाना पुलिस की सक्रियता को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का आरोप है कि यहाँ की पुलिस बिल्कुल पंगु बनी है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है।

       

      पुल की रेलिंग तोड़ पलटी स्कार्पियो,अस्थावां के व्यवसायी की बगौदर में मौत, युवक गंभीर

      आज चंडी में नामांकन के 5वें दिन चर्चा बनी बाउंसर लेकर पहुंची सास-बहू

      संविधान निर्माता अम्बेदकर साहब की प्रतिमा की घेराबंदी तोड़ी, लोगों में रोष

      इसलामपुर प्रखंडः 19 मुखियाओं में 5 ने ही बचाई लाज, 3 में 2 जिपस भी हारे

      ट्रक की चपेट से एक बाइक पर सवार माँ-बेटी की मौत, बाप-बेटा गंभीर

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!