नालंदा दर्पण डेस्क। चंडी थाना इलाके के चिस्तीपुर के पास बदमाशों ने एक दूध विक्रेता को गोली मार दी। जिसे गंभीर हालत में नगरनौसा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार चंडी थाना क्षेत्र के पहाड़ पुर निवासी काकू यादव चिस्तीपुर से दूध नपवाकर अपने गांव लौट रहा था।
इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने केसौरा और पहाड़पुर के पास चिस्तीपुर जानें वाले रास्ते में घेर कर काकू यादव को गोली मार दी।गोली काकू यादव के पेट में लगी।
गोली लगने के बाद आसपास अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। काकू यादव को गंभीर हालत में नगरनौसा लाया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग नौ लोग थें और सभी बाइक पर सवार थें। गोली मारने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक कन्हैया सिंह और थानाध्यक्ष रितुराज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर रवाना हो गए।
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है। घटना के बाद से राहगीरों में दहशत देखी जा रही है।
स्वच्छ एवं हरित बनाने में युवाओं की अहम भूमिका : रीना यादव
11 चुनींदा किसानों के बीच मशरूम किट का वितरण
बैंक से घर लौट रही मां-बेटी से दिनदहाड़े एक लाख रुपए छीनकर फरार हुए लुटेरे
बिहार शरीफ नगर में चोरों का बढ़ता आतंक, एक ही रात 4 स्थानों पर लाखों की चोरी
किडनी की बीमारी से ग्रस्त नवनिर्वाचित मुखिया की मौत