“वेशक बीसीए (BCA) की यह पहल न केवल बिहार के क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का एक सुंदर प्रयास है। यह उन सपनों को भी उड़ान देगा, जो छोटे गांवों और कस्बों में पल रहे हैं। उम्मीद है कि बिहार रूरल लीग युवाओं के लिए क्रिकेट का एक नया अध्याय साबित होगी…
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ग्रामीण इलाकों की छुपी हुई क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए बिहार रूरल लीग (BRL) के आयोजन की घोषणा की है। इस पहल के तहत राज्य के सभी 38 जिलों में टैलेंट हंट आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 10,000 खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
बीसीए (BCA) अध्यक्ष के अनुसार यह लीग उन खिलाड़ियों के लिए एक मंच प्रदान करेगा, जो अब तक जिला या राज्य स्तरीय क्रिकेट संघ से जुड़े बिना ही अपनी प्रतिभा को दबा बैठे थे। 13 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों को इस आयोजन में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। बीसीए की कोशिश है कि पंचायत, ब्लॉक और स्कूल-कॉलेज से उभरने वाली प्रतिभाओं को मुख्यधारा से जोड़ा जाए।
बीसीए अध्यक्ष के अनुसार चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। प्रत्येक जिले में पंचायत स्तर से खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए टैलेंट हंट का आयोजन होगा। जिसमें जिला क्रिकेट इकाई की अहम भूमिका होगी। चयनित खिलाड़ियों के बीच सभी मैच नॉकआउट फॉर्मेट में खेले जाएंगे।
प्रत्येक जिले में कुल 16 टीमें बनाई जाएंगी। जिन्हें चार समूहों में विभाजित किया जाएगा। पूरे राज्य में जिला स्तर पर कुल 570 मैच आयोजित होंगे। इसके बाद प्रत्येक जिले से एक जिला स्तरीय टीम बनाई जाएगी। जो सुपर लीग में खेलेगी।
सुपर लीग में 38 जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें कुल 649 मैच खेले जाएंगे। इस भव्य आयोजन की तारीख और स्थानों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
बकौल बीसीए अध्यक्ष, यह आयोजन बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए एक अनमोल अवसर है। वे चाहते हैं कि गांवों में छिपे खिलाड़ियों की प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। बीआरएल न केवल खेल को बढ़ावा देगा। बल्कि ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देगा।
- ACS सिद्धार्थ का VC अभियान से शिक्षकों में हड़कंप, DEO ने सभी HM को चेताया
- नालंदा SP का खुलासाः बैंक-ज्वेलर्स शॉप लूटेरों ने मारी थी चौकीदार को गोली
- अब ऐतिहासिक राजगीर जरासंध अखाड़ा तक सुगम होगा पर्यटकों का मार्ग
- राजगीर महोत्सव: जुबिन नौटियाल की मखमली आवाज से गूंजेंगी वादियां
- 31 दिसंबर तक जरूर करा लें e-KYC, अन्यथा राशन कार्ड पड़ेगा महंगा