हिलसा (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार सोमवार से सभी सरकारी स्कूलों का संचालन नई समय सारणी के तहत सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। पहले यह समय 9:00 बजे निर्धारित था। नई व्यवस्था के अनुसार सुबह 9:30 से 10:00 बजे तक प्रार्थना, सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन और परिचर्चा सत्र आयोजित किया जाएगा। इसके बाद पहली कक्षा 10:00 बजे से शुरू होगी।
प्रार्थना सत्र में होगी बच्चों की गेटअप और पोशाक की जांचः नई समय-सारिणी के तहत प्रार्थना सत्र में बच्चों की पोशाक, बाल और नाखून की जांच का जिम्मा शिक्षकों को सौंपा गया है। इसके साथ ही प्रार्थना के बाद ‘बिहार गीत’, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी और समाचार वाचन जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं और गैर-शैक्षणिक कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। राष्ट्रगान जन-गण-मन लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रतिदिन स्कूल में संचालित करने का निर्देश भी दिया गया है।
पठन-पाठन की नई संरचनाः पहली कक्षा 10:00 बजे से शुरू होगी, जो कि 10:40 बजे तक चलेगी। दोपहर 12:00 से 12:40 बजे तक मध्यांतर के दौरान बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जाएगा। पढ़ाई का अंतिम सत्र 3:30 से 4:00 बजे तक होगा, जिसके बाद स्कूल से छुट्टी दी जाएगी।
शनिवार को जारी रहेगी बैगलेस डे व्यवस्थाः सभी सरकारी स्कूलों में हर शनिवार बैगलेस डे के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन बच्चों को किताबों और नोटबुक की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि खेलकूद, संगीत, नृत्य और पेंटिंग जैसी रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। हर कक्षा के लिए अलग-अलग गतिविधियाँ तय की जाएंगी। ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
परीक्षा के दौरान भी जारी रहेगा कक्षाओं का संचालनः शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि स्कूलों में किसी भी प्रकार की बोर्ड या सेंटअप परीक्षा के दौरान नियमित कक्षाओं को स्थगित नहीं किया जाएगा। सभी शिक्षक कक्षाओं को सुचारू रूप से चलाते रहेंगे ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए।
सख्त अनुपालन के निर्देशः शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्देश भी दिया गया है कि नई समय-सारिणी और प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया जाए। सभी स्कूलों के प्राचार्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि नई व्यवस्था के तहत विद्यालय सही समय पर शुरू हो और निर्धारित गतिविधियों का संचालन सुचारू रूप से हो।
- बिहार जूनियर इंजीनियर भर्ती: अब तक नालंदा के 9 अभ्यर्थी समेत 21 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी निकले
- अब रोज चलेगी राजगीर-गुरपा और पाटलिपुत्र-झंझारपुर स्पेशल ट्रेन
- बड़ा फैसलाः केके पाठक की व्यवस्था को ध्वस्त करने में जुटे ACS सिद्धार्थ
- हिलसा कोर्ट ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान मामले में सुनाई अनोखी सजा
- निरीक्षण के दौरान थरथरी के स्कूलों की स्थिति पर जताई चिंता