नालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफराजनीति

हाई कोर्ट के आदेश पर नालंदा डीएम ने जिला परिषद सदस्यों की बुलाई बैठक

नालंदा डीएम ने जिला परिषद सदस्यों की बुलाई बैठक 2नालंदा दर्पण डेस्क। आज मंगलवार को नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ अवस्थित डीएम कार्यालय में काफी गहमा गहमी देखी गई। दरअसल 23 जनवरी को डीएम कार्यालय परिसर स्थित हरदेव भवन सभागार में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी।

इस बैठक में नालंदा जिले के 32 जिला परिषद  सदस्य उपस्थित हुए। जिनसे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हस्ताक्षर कराया गया। और अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के संबंध में सभी जिला परिषद सदस्यों को 27 जनवरी को लिखित आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया।नालंदा डीएम ने जिला परिषद सदस्यों की बुलाई बैठक 1

जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा पंचायती राज अधिनियम के क्षेत्र 157 के तहत आदेश पारित किया जाएगा। उसके उपरांत और विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान के लिए तिथि निर्धारित होगी।

इस दौरान परवलपुर के जिला परिषद सदस्य उदय नंदन और जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने आरोप लगाया कि जिला परिषद के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सभी 19 जिला परिषद सदस्यों को बिहारशरीफ डीएम कार्यालय बैठक में लाया गया और फिर उसी मिनी बस से स्कॉट करके कैदी की तरह ले जाया गया। यह बिलकुल दुर्भागपूर्ण है। यह निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों के गरिमा के खिलाफ है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DwMtJarU6XQ[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5XaCj34TKOw[/embedyt]

बिहारशरीफ सदर अस्पताल में डीडीसी की जांच में हुआ बड़ा जघन्य खुलासा

कभी खेतों के सीने को चीरती छुक-छुक गुजरती थी फतुहा-इस्लामपुर छोटी लाइन पर मार्टिन की रेल

नालंदा डीएम ने 23 जनवरी तक के लिए बढ़ाई स्कूलों में छुट्टी

कैदी फरारी मामले 3 होमगार्ड बर्खास्त, कार्रवाई की जद में अन्य कई कर्मी-अफसर

लहेरी थाना क्षेत्र बन रहा साइबर ठगों का अड्डा, 2 गिरफ्तार

Back to top button
error: Content is protected !!
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker