Home अपराध देशी शराब और राइफल समेत एक गिरफ्तार, वर्षों से फरार पति की...

देशी शराब और राइफल समेत एक गिरफ्तार, वर्षों से फरार पति की हत्यारोपी भी पकड़ाई

0

चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना पुलिस ने लक्ष्मी विगहा गांव में छापेमारी कर एक राइफल, 15 लीटर देशी शराब के साथ बृजनंदन गोप को गिरफ्तार कर भेजा जेल दिया है।

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के अनुसार पुलिस लक्ष्मी विगहा गांव में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गई थी। पुलिस को देख कर बृजनंदन गोप भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पकड़ा कर उसके घर की तलाशी लिया गया तो घर के कोने में एक राइफल तथा एक गैलेन में 15 लीटर अवैध शराब मिला।

उस राइफल का कागजात मांगने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। उसके बाद राइफल को जप्त करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्त बृजनंदन गोप जेल भेज दिया गया।

वर्षों से फरार पति की हत्यारोपी धरायाः चंडी थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव से हत्या मामले में कई सालों से फरार चल रही एक महिला मुदालय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि चंडी कांड संख्या 55/21 की 302 की मुदालय पटना जिला के धनरुआ थाना के सोनी कुमारी उर्फ पम्पी लगभग 3 साल से फरार चल रही थी। वह अपने पति की हत्या के मामले में अभियुक्त है।

पुलिस को सूचना मिली कि फरार मुदालय श्रीनगर गांव में है। उसके बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=HRwCrfG3S3U[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=d9bW2CBZ_Uw[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Z0dvf0W_nzU[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DuflqfVjAog[/embedyt]

error: Content is protected !!
Exit mobile version