अन्य
    Monday, February 17, 2025
    अन्य

      ऑपरेशन प्रहारः कतरीसराय में 6.82 लाख, 36 मोबाइल, 25 एटीएम समेत 11 साइबर ठग धराए

      बिहार में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल साइबर ठगों को गिरफ्तार करना है, बल्कि ठगी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नेटवर्क और तरीकों को भी ध्वस्त करना है…

      कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। बिहार में साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार” के तहत कतरीसराय थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बजराचक गांव में सघन छापेमारी अभियान चला कर 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 6.82 लाख रुपये नकद, 36 मोबाइल, दो लैपटॉप, 25 एटीएम कार्ड, 12 चेकबुक, 22 पासबुक, 6 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड और अन्य उपकरण बरामद किए गए।

      अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने बजराचक गांव को घेरकर साइबर अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान चार नाबालिग समेत कुल 11 अपराधी गिरफ्तार हुए। पकड़े गए अपराधियों की पहचान विकास कुमार, मुकेश कुमार, बंटी कुमार, मिथलेश कुमार, संतोष कुमार, पंकज कुमार, प्रिंस कुमार, विक्रम कुमार और चंदन कुमार के रूप में हुई है। इनमें से अधिकांश आरोपी कतरीसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जबकि कुछ जमुई और नवादा जिलों से हैं।

      गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से ग्राहकों के नाम, पते और मोबाइल नंबरों की सूची समेत कई अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्त ठगों के पास से एक बाइक और एक प्रिंटर भी मिला है। जिसे वे ठगी के लिए उपयोग करते थे।

      इसी क्रम में बिहारशरीफ साइबर थाना पुलिस ने एकंगरसराय, दानापुर, बिहार और मानपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर छह साइबर ठगों को पकड़ा। गिरफ्तार ठगों की पहचान बालवीर चंद्र निराला, शैलेंद्र कुमार उर्फ सुधांशु कुमार, नीतीश कुमार, रौशन कुमार, प्रेम सागर कुमार और सुजंत कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से छह हजार रुपये नकद और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

      इस अभियान में शामिल कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी, गिरियक इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज और पुअनि आदित्य कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया। पूरी टीम ने सटीक रणनीति के तहत कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई।

      पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें। बैंकिंग और अन्य ऑनलाइन लेन-देन करते समय अज्ञात लोगों से फोन पर जानकारी साझा न करें। साइबर अपराध से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      ये हैं भारत के 15 विश्व प्रसिद्ध प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा विश्वविद्यालय: प्राचीन इतिहास की नई शुरुआत 10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य