नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक के आदेश (Order) के आलोक में सभी सरकारी कंप्यूटर शिक्षकों को सुबह 6:30 से शाम 5 बजे तक स्कूल में रहने का निर्देश दिया है।
इस बाबत अरवल जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) द्वारा जारी कार्यालय आदेश में लिखा है कि राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना के पत्रांक- 2552 दिनांक- 10.06.2024 के आलोक में ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर विद्यालयों में नामांकित सभी छात्र-छात्राओ की विवरणी की प्रविष्टि करना नितांत आवश्यक है। इसीलिए सभी विद्यालयों में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं की विवरणी ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर ऑनलाईन प्रविष्टि (इन्ट्री) करने के लिए सभी आइसीटी लैब पूर्वाह्न 06:30 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक खुले रहेंगे।
उन्होंने आगे लिखा है कि संबंधित कम्प्यूटर शिक्षक विद्यालय में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं की की विवरणी ई-शिक्षाकोश पोर्टल पोर्टल पर ऑनलाईन प्रविष्टि (इन्ट्री ) करना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा कि स्थिति में आवश्यक कार्रवाई करने की बाध्यता होगी। इसे अति आवश्यक समझा जाए।
डीईओ ने सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय में आईसीटी लैब खोलते हुये कम्प्यूटर शिक्षक को उपस्थित रहने हेतु निदेशित करना सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है। अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी है।
- नालंदा DM ने CM नीतीश कुमार के गांव के स्कूल का किया निरीक्षण
- CET-B.Ed-2024: सीइटी-बीएड की अंसर-की जारी, 29 जून तक आपत्ति, 8 जुलाई को परीक्षाफल
- RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की तारीख बढ़ी,अब एक जुलाई तक करें अप्लाई
- Nalanda School New Timing: एक जुलाई से यूं बदल जायेगा सरकारी स्कूलों का टाइम टेबल
- Bihar Education Department’s Hitler rule: ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बना तो वेतन पर रोक