पावापुरी (मुन्ना)। नालंदा जिला का सबसे बड़ा पावापुरी विम्स अस्पताल में मरीजों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। यहाँ बिना दलालों और बिचौलियों को नजराना चढ़ाए सही ढंग से ईलाज नहीं किया जाता है।
इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने बताया कि पावापुरी विम्स अस्पताल में मरीजों से मिलने और पूछताछ करने हड्डी विभाग गया तो पता चला कि यहँ कोई व्यवस्था नहीं है। मरीज को दर्द भी होता है तो नर्स या डाक्टर देखने नहीं आते हैं।
उन्होंने बताया कि जो मरीज यहां के दलालों बिचौलियों को हज़ार दो हज़ार की वसूली देते हैं, वे उन्हें ही देखते हैं और सही से इलाज करते हैं। अस्पताल के इस वार्ड में एक पंखा तक नहीं है। मरीजों को बेड सीट तक नहीं मिलता है।
उन्होंने बताया कि यहां के वाथ रूम के नल से जल नहीं गिरता है और दरवाजा भी नहीं लगता है। जबकि राज्य सरकार इस अस्पताल को हरेक साल तीन करोड़ रुपए व्यवस्था के लिए देती है।
- हरनौत नगर के वार्ड पार्षद रौशन पासवान के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करे पुलिस : बसपा
- उत्पाद विभाग के जवानों ने बालक के साथ मारपीट कर दुकान लूटा, सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंद में आशाकर्मियों ने लगाया ताला, प्रभारी और डॉक्टर को बनाया बंधक
- श्री शुकदेव एकेडमी एकंगरसराय की बदमाशी देखिए, एक गरीब का नहीं लिया नामांकन, फार्म फाड़ा और पुलिस की धमकी से रुलाया
- नगरनौसा हाई स्कूल के छात्रों ने दो घंटा धूप में खड़े रहने के विरोध में प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ से की शिकायत
Comments are closed.