बिहारशरीफ (कुमार आशीष)। बिहार थाना की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अपराधकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए खंदकपर डॉक्टर कॉलोनी मोहल्ले से संदिग्ध परिस्थिति में अपराधिक घटनाओं को पुनः अंजाम देने के दौरान मौके वारदात से तीन अपराधकर्मियों को लोडेड देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस तीन मोटरसाईकिल तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
हालांकि मौके वारदात से कुछ अपराधकर्मी भागने में सफल हुये हैं, उसे दबोचने के लिए पुलिस के द्वारा कार्रवाई किया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में जिले के मोस्टवांटेज के लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी विकास कुमार उर्फ रामू शामिल है।
अपराधकर्मियों ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात को स्वीकार किया हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मियों का लम्बा अपराधिक इतिहास पाया गया है। सारे बदमाश पूर्व में लूट, आर्म्स एक्ट, शराब, धोखाधडी के कांडों में आरोपी रह चुके है।
- दलालों-बिचौलियों का अड्डा बना पावापुरी विम्स अस्पताल, हड्डी वार्ड बनी मिसाल
- हरनौत नगर के वार्ड पार्षद रौशन पासवान के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करे पुलिस : बसपा
- उत्पाद विभाग के जवानों ने बालक के साथ मारपीट कर दुकान लूटा, सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंद में आशाकर्मियों ने लगाया ताला, प्रभारी और डॉक्टर को बनाया बंधक
- श्री शुकदेव एकेडमी एकंगरसराय की बदमाशी देखिए, एक गरीब का नहीं लिया नामांकन, फार्म फाड़ा और पुलिस की धमकी से रुलाया