29.2 C
Bihār Sharīf
Friday, September 29, 2023
अन्य

    अपराध की योजना बनाते जिले के मोस्ट वांटेट विकास कुमार उर्फ रामू समेत तीन बदमाश गिरफ्तार

    Three miscreants arrested including districts most wanted Vikas Kumar alias Ramu while planning crime1बिहारशरीफ (कुमार आशीष)। बिहार थाना की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अपराधकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए खंदकपर डॉक्टर कॉलोनी मोहल्ले से संदिग्ध परिस्थिति में अपराधिक घटनाओं को पुनः अंजाम देने के दौरान मौके वारदात से तीन अपराधकर्मियों को लोडेड देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस तीन मोटरसाईकिल तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

    हालांकि मौके वारदात से कुछ अपराधकर्मी भागने में सफल हुये हैं, उसे दबोचने के लिए पुलिस के द्वारा कार्रवाई किया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में जिले के मोस्टवांटेज के लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी विकास कुमार उर्फ रामू शामिल है।

    अपराधकर्मियों ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात को स्वीकार किया हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मियों का लम्बा अपराधिक इतिहास पाया गया है। सारे बदमाश पूर्व में लूट, आर्म्स एक्ट, शराब, धोखाधडी के कांडों में आरोपी रह चुके है।