बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। राजद नेता सह प्राकलन समिति के सभापति भाई वीरेंद्र बिहार शरीफ सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने कई विभाग के पदाधिकारी एवं अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों से विभाग की पूर्ण जानकारी ली गई एवं कई अहम दिशा निर्देश भी दिए गए।
वहीं सभापति भाई वीरेंद्र के द्वारा सम्राट चौधरी के द्वारा नीतीश कुमार को जीरो पर आउट करने के सवाल पर कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है, जो अपने ही किए गए घोषणा को जुमला साबित करती है।
उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को 2024 के चुनाव के बाद खुद बीजेपी ही प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर से कान पकड़कर हटाने का काम करेगी। सिर्फ टीआरपी में रहने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी अनर्गल बयान देते रहते हैं।
इस बार बिहार ही नहीं बल्कि देश की जनता ने यह तय कर लिया है कि बिहार में एनडीए को हटाकर इंडिया सभी सीटों पर चुनाव जीतने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जा मिलने के मांग पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि 2019 के चुनाव में बिहार को विशेष राज दर्जा देने की घोषणा किया था। लेकिन बिहार को अब तक सिर्फ बीजेपी के द्वारा ठेंगा दिखाने का ही काम किया गया है। जितने भी लोग है सभी तलबा चाटने वाले लोग है। जो बिहार के साथ अन्याय करने का काम कर रहे है। इनको बिहारी कहलाने का कोई हक नही है। बिहार की जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी।
उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन सभी 40 सीटों पर चुनाव जीतने का भी दावा किया। वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी इंडिया महागठबंधन बिहार के सभी 40 सीटों पर चुनाव जीतेगी और पूरे देश में एनडीए का पत्ता साफ हो जाएगा।
हरनौत नगर के वार्ड पार्षद रौशन पासवान के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करे पुलिस : बसपा
उत्पाद विभाग के जवानों ने बालक के साथ मारपीट कर दुकान लूटा, सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंद में आशाकर्मियों ने लगाया ताला, प्रभारी और डॉक्टर को बनाया बंधक