कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। बिहार में शराबबंदी के सरकारी आदेश के बावजूद अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के अहियाचक टोला का है। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड निर्मित 40.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब में रॉयल स्टेग प्राइमर, मैजिक मोन्टेस वोदका जैसे ब्रांड शामिल थे। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी को गुप्त सूचना मिली कि लाल बिगहा गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित दीना गरांय उर्फ दिनेश कुमार के घर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का भंडारण किया गया है।
इसके बाद थानाध्यक्ष ने तत्काल एक टीम बनाकर चिन्हित मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अहियाचक टोला स्थित मकान से पुलिस ने कुल 40.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।
इस बरामदगी के बाद से एक बार फिर बिहार में शराबबंदी की जमीनी हकीकत पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि अवैध शराब के कारोबारी दिन में होली और रात में दिवाली मना रहे हैं। शराब की होम डिलीवरी की सुविधा तक उपलब्ध कराई जा रही है।
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद राज्य में लगातार इस प्रकार की बरामदगियां बताती हैं कि अवैध शराब कारोबारियों का नेटवर्क काफी मजबूत है। प्रशासन के सामने यह चुनौती बनी हुई है कि किस तरह इस नेटवर्क को तोड़ा जाए और शराबबंदी को सही मायनों में लागू किया जाए।
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है और उनका दावा है कि जल्द ही इस गिरोह को पकड़ लिया जाएगा।
- भगवान महावीर महोत्सव का भव्य आगाज, पावापुरी अहिंसक क्षेत्र घोषित
- अब भाषा अहर्ता में फेल BPSC शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने तैयारी
- वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजगीर में बना नया ट्रैफिक प्लान
- बिहार सक्षमता परीक्षा 2024: आधार सत्यापन त्रुटि सुधार आवेदन की तिथि बढ़ी
- नव नालंदा महाविहार में पत्रकारिता की भूमिका पर हुआ गहन मंथन