बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक नाबालिग छात्रा का मोबाइल नंबर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर उसके अश्लील फोटो और वीडियो ग्रुप में शेयर करने का मामला सामने आया है।
पीड़िता के पिता ने इस संबंध में ग्रुप एडमिन और वायरल वीडियो करने वाले मोबाइल नंबर के धारक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन लहेरी थाना में दिया है।
आवेदन के अनुसार उनकी नाबालिग पुत्री का मोबाइल नंबर शहर के एक बड़े विद्यालय के नाम पर बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। इसके बाद उस ग्रुप में उसकी तस्वीर को वायरल कर दिया गया।
किशोरी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक युवक ने बहला फुसलाकर उसकी तस्वीर ले ली थी। इसके बाद से वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बनाने लगा। जब वह नहीं मानी तो उसके वीडियो, फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देने लगा।
दो दिन पूर्व उसकी तस्वीर को व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद से वह परेशान है।
- शराबबंदी को लेकर डीएम और एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिए अहम निर्देश
- शादी करने की एवज में करोड़ रुपए तक मिलने का झांसा देकर यौन शोषण
- शौच के लिए निकली दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म, गिरियक थाना और महिला थाना ने की आनाकानी
- नालंदा डीएम ने की डीआरसीसी के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन का निर्देश
- बिहार शरीफ में ड्रग एडिक्ट किशोर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या