29.2 C
Bihār Sharīf
Friday, September 22, 2023
अन्य

    शादी करने की एवज में करोड़ रुपए तक मिलने का झांसा देकर यौन शोषण

    "पीड़िता ने यौन शोषण का दबाव बनाने की शिकायत की थी। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नीरज कुमार जलालपुर मोहल्ला में होम्योपैथिक चिकित्सक के नाम पर फर्जी तरीके से क्लीनिक खोल लोगों का इलाज करता है। दुकान में लगे बोर्ड पर खुद का नाम की जगह होम्योपैथिक चिकित्सक दूसरे भाई का नाम लिख रखा है ..." -सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष, लहेरी।