अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      पुलिस की सख्ती पर उठे सवाल, देखिए शराब पिलाते-बेचते वीडियो वायरल

      * नगरनौसा प्रखंड के पुरानी थाना के पीछे तकिया मुशहरी टोला के एक घर का है वीडियो *

      Questions raised on the strictness of the police watch the video viral while drinking and selling 2नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। बिहार में शराबबंदी के बाबजूद लोग शराब पीने-बेचने से बाज नही आ रहे है । हर दिन शराब पीने या बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया जाता है।

      इसी बीच नगरनौसा प्रखंड के पुरानी थाना के पीछे तकिया मुशहरी टोला के एक घर के दरवाजा पर खुलेआम कुछ लोगों द्वारा शराब पीते व एक युवक पाउच बेचते हुए एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

      वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक हाथ मे दो पाउच किसी को दे रहा है।

      वही दरवाजे पर कुछ लोग बैठे जाम लड़ाते नजर आ रहे हैं। हालांकि नालंदा दर्पण इस वायरल वीडियो को पुष्टि नहीं करता है।

      वीडियो वायरल के बाद कुछ लोग वायरल वीडियो को लोग शराब पीते लोगों की पहचान भी कर रहे हैं। वहीं शराबबंदी के बाद पुलिस के सख्ती पर भी सवाल उठाने में लगे है। यानी जितने मुंह, उतनी बातें, हो रही हैं।Questions raised on the strictness of the police watch the video viral while drinking and selling 3

      वायरल वीडियो के संबंध में नगरनौसा थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर शराब पीने वालों की पहचान के लिए मामले की छानबीन की जा रही है।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!