राजगीर (नालंदा दर्पण )। बिहार में शराब बंदी के बाबजूद कुछ मनचले शराब पीने और उसके कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे। वे हर नियम कानून को ताक पर रखकर अपनी ढिठई की खुलेआम परिचय दे रहे हैं।
एक ऐसा ही मामला राजगीर थाना क्षेत्र का है, जहां आज बुधवार को एक टोटो में 3 मनचले तेज आवाज में बाजा बजा कर बिहार सरकार के द्वारा लागू किए गए शराब बंदी कानून की धत्ता साबित कर रहे थे।
तीनों शराब के नशे में धुत थे। परंतु हुआ वहीं, जो तीनों ने सोचा नहीं था। फिलहाल राजगीर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों का नाम राधा कुमार, महफूज़ आलम एवम मोहम्मद जावेद है।
-
दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष सश्रम कारावास, चंडी थाना क्षेत्र का है मामला
-
खाद को लेकर किसानों का बवाल, सड़क जाम, पुलिस को पीटा, दारोगा जख्मी, 25 महिला और 50 पुरुष पर एफआईआर
-
सोगरा स्कूल परिसर में पंचायत चुनाव को लेकर यूं हो रहा मत पेटियों की रंगाई-पुताई
-
खाद को लेकर महिला किसानों का हंगामा, सड़क जाम, पुलिस ने पकड़ा एक ट्रैक्टर खाद
-
प्रखंड प्रमुख ने पंचायत समिति पद के लिए भरा पर्चा, पुनः जीत का भरोसा