नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से बिहार शरीफ स्थित बड़ी दरगाह परिसर एवं इसके आसपास तथा खानकाह में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इन योजनाओं का क्रियान्वयन जिला योजना कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कराया जा रहा है।
बड़ी दरगाह के पास स्थित मखदूम तालाब का जीर्णोद्धार लगभग 51 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है। यह कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही लगभग 3 करोड रुपए की लागत से इस तालाब में रिटेनिंग वाल, बाउंड्री वाल, नाला निर्माण तथा सौंदर्यीकरण का कार्य भी कराया जा रहा है।
पास में ही हज उलाद्दीन तालाब का जीर्णोद्धार लगभग एक करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है। साथ ही लगभग आठ करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से इस तालाब में रिटेनिंग वॉल, बाउंड्री वॉल, नाला निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। दोनों तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य लघु सिंचाई प्रमंडल नालंदा द्वारा कराया जा रहा है।
बड़ी दरगाह परिसर तथा ख़ानक़ाह में शौचालय-स्नानागार कॉम्प्लेक्स एवं वजूखाना का निर्माण लगभग 73 लाख रुपए की लागत से स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल बिहार शरीफ द्वारा कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज बड़ी दरगाह के पास मखदूम तालाब के जीर्णोद्धार कार्य तथा परिसर में निर्माणाधीन शौचालय-स्नानागार कॉम्प्लेक्स तथा वजूखाना का स्थल निरीक्षण किया।
तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। सौंदर्यीकरण में प्रयोग किए जाने वाले कोटा स्टोन एवं अन्य सामग्रियों की विशिष्टियों को लेकर उन्होंने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बिहार शरीफ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस कार्य को अप्रैल माह में पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बड़ी दरगाह परिसर में निर्माणाधीन शौचालय कॉम्प्लेक्स के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आवश्यकता को देखते हुए कुछ शौचालयों में कोमोड तथा अन्य में देशी पैन लगाने का निर्देश दिया।
शौचालय कॉम्प्लेक्स में उपयोग किए जाने वाले टाइल्स का चयन गुणवत्ता एवं स्थल की विशिष्टता के अनुरूप सुनिश्चित करने का निर्देश स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के अभियंता को दिया गया। इस कार्य को भी अप्रैल माह तक अवश्य रूप से पूरा करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर मखदूम ए जहां के गद्दीनशीं सैय्यद शाह सैफ़ुद्दीन अहमद फ़िरदौसी (पीर साहब), जिला योजना पदाधिकारी अर्जुन सिंह, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बिहार शरीफ अभिषेक कुमार, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के सहायक अभियंता, संवेदक प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
- बिना सूचना बिजली कनेक्शन काटे जाने को लेकर भाकपा माले का रोषपूर्ण प्रदर्शन
- द्वितीय अपीलीय प्राधिकार में 15 मामलों की सुनवाई, कई शिकायतों का हुआ निवारण
- जिले में 1 फरवरी से 41 केंद्रों पर शुरु होगी इंटर परीक्षा, 500 मीटर की परिधि में रहेगा धारा 144 लागू
- सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान लौंडा डांस को लेकर 2 युवक को गोली मारी
- पद्मश्री कपिलदेव प्रसादः बावन बूटी से राष्ट्रपति भवन तक का सफर