इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इस्लामपुर प्रखंड के कई गांव लंबे समय से पक्की सड़कों की सुविधा से वंचित थे। आजादी के बाद से अब तक कई विधायक और सांसदों ने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन वोट बैंक की राजनीति के चलते इस पिछड़े इलाके की ओर किसी ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों की वर्षों की इस मांग को पूरा करने में कई अड़चनें आईं। लेकिन अंततः इन बाधाओं को दूर कर सड़क निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त किया गया।
इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने करीब 4.5 करोड़ रुपये की लागत से चार ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना के तहत 2.45 करोड़ रुपये की लागत से महरोगोरैया कैनाल रोड से भटवाबाग गांव तक सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा 62 लाख रुपये की लागत से गणेशी बिगहा पीएमजीएसवाई रोड से दीना बिगहा गांव तक, 1.32 करोड़ रुपये की लागत से शोभा बिगहा-सोहजना पथ से रघुनाथपुर तक, तथा 1.43 करोड़ रुपये की लागत से परसुराय से घनी बिगहा से बबुरियामठ गांव तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया।
ग्रामीणों में इस बहुप्रतीक्षित विकास कार्य के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। वर्षों से जर्जर सड़कों और कच्चे रास्तों के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब नई सड़कों के निर्माण से उनकी कठिनाइयां समाप्त होने की उम्मीद है।
इस शुभ अवसर पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष युगेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य मिथिलेश यादव, अरविंद यादव, इमरान जमील, अधिवक्ता अनिल कुमार, रामानंद यादव, भाकपा माले नेता शत्रुघ्न कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा