नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के परसडीहा गांव के समीप पीएनबी के सीएसपी संचालक से लगभग तीन लाख रुपये की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है।
बाइक सवार लुटेरों ने साइकिल में धक्का मारकर सीएसपी संचालक से रुपए भरा बैग लूट लिया और भाग गए। इधर धक्का मारने से सीएसपी संचालक जख्मी हो गया।
आनन-फानन में सीएसपी संचालक शंकर कुमार ने नगरनौसा थाना में लूट की इस बड़ी वारदात के बारे में जानकारी दिया।
घटना के संबंध में नगरनौसा थाना क्षेत्र के कैला गांव के रहने वाले पीड़ित शंकर कुमार ने बताया कि वह गोरायपुर पंचायत के मुसहरी गांव में ही पीएनबी का सीएसपी केंद्र चलाता है।
बुधवार की शाम वह पीएनबी शाखा से सीएसपी संचालन के लिए तीन लाख रुपये निकाल कर अपने घर कैला पहुंचा। गुरुवार को सीएसपी के संचालन के लिए साइकिल से मुसहरी जा रहे थे।
इसी दरम्यान एक बाइक पर तीन बदमाश गाड़ी रोककर साइकिल में धक्का मार दिया। धक्का मारने से हम सड़क पर गिर गए। गिरने के बाद बदमाश रुपए से भरी थैली को लेकर गिलानीचक की ओर से फरार हो गया।
चंडी अंचल में गजब कारनामा, एक प्लॉट की कट रही दो रसीद, थानेदार भी कर रहा पक्षपात
अस्थावां रेफरल अस्पताल में जन्मा यह विचित्र बच्चा बना चर्चा का विषय
हिलसा में स्कूल पर धावा बोल 70 वर्षीय रसोईया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नालंदा के ग्रामीण आँचल में बिखरे ऐतिहासिक विरासत को संरक्षण की जरूरत
नालंदा सैनिक स्कूल के 35 बच्चे हुए बीमार, विम्स पावापुरी में चल रहा ईलाज