नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार सचिवालय स्थित पेसू (पटना इलेक्ट्रिक सप्लाई यूनिट) कार्यालय में पटना विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के एसडीओ अखिलेश कुमार को 30 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह घटना भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार अखिलेश कुमार ने एक उपभोक्ता के काम को पूरा करने के लिए 90 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। उसने पीड़ित से कहा था कि यह रकम तीन किस्तों में दी जाए। पहली किस्त के तौर पर 30 हजार रुपये लेने की योजना बनाई गई थी। पीड़ित ने इस मांग को स्वीकार करने का नाटक करते हुए इसकी जानकारी पहले ही निगरानी विभाग को दे दी।
निगरानी टीम ने पीड़ित के साथ मिलकर एक योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। जैसे ही पीड़ित ने पहली किस्त के 30 हजार रुपये एसडीओ को दिए। मौके पर पहले से मौजूद टीम ने अखिलेश कुमार को घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को विजिलेंस के कार्यालय ले जाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
यह घटना पटना सचिवालय में चर्चा का विषय बन गई है। बिजली विभाग के कार्यालय में विजिलेंस की इस कार्रवाई ने विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा दिया। विजिलेंस टीम ने बताया कि घूसखोरी की शिकायत मिलने के बाद से ही इस पर नजर रखी जा रही थी।
फिलहाल आरोपी एसडीओ अखिलेश कुमार से विजिलेंस कार्यालय में पूछताछ जारी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस मामले में और भी कर्मचारी या अधिकारी शामिल हैं। विजिलेंस विभाग ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
- राजगीर के लिए 2024 से बेहतर गोल्डन इयर साबित होगा 2025
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित दिव्यांग गोल्डी का भव्य स्वागत
- जमीन रजिस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर, अब घर बैठे यूं तय करें निबंधन की तारीख
- BPSC पेपर लीक आंदोलन: कोचिंग संचालक गिरफ्तार, फंडिंग की जांच में जुटी EOU
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्डी की सुनहरी उड़ान को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा