29.2 C
Bihār Sharīf
Friday, September 29, 2023
अन्य

    गांधी जयंती के मौके पर पत्रकारों और समाजसेवियों के साथ सफाई मित्रगण भी हुए सम्मानित

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर नगर पंचायत कार्यालय की ओर से सत्य-अहिंसा के पुजारी और स्वच्छता की पाठ पढाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर कार्यक्रम सामारोह का आयोजन किया गया।

    Safai Mitras honored with journalists and social workers on the occasion of Gandhi Jayanti 1इस दौरान नगर पंचायत के मुख्य पार्षद संगीता साहु ने सभी लोगों से नगर को साफ सुथरा बनाये रखने में सहयोग करने का अपील की।

    उपमुख्य पार्षद एजाज अहमद ने गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता कायम रखने का लोगों से अपील की।

    कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस जयंती का मकसद खराब सोच को त्याग कर उत्तम सोच के साथ कुड़ों कचरों से आजादी लेना है। पॉलोथिन का उपयोग नहीं करेंगे। कूड़ा कचरा को इधर उधर सडकों पर नही फेक कर वल्कि डस्टबीन में रखेगे और और नगर को साफ सुथरा रखने में सहयोग करेंगे। ताकि इस नगर का वातावरण स्वच्छ रह सके।

    इस दौरान नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने पत्रकारो और समाजसेवियों को फूल की माला पहनाकर शॉल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं 100 सफाई मित्रों को भी फूल की माला पहनाकर कपडा और समान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    इस मौके नगर पंचायत के बड़ा बाबू रवि सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साहु, समाजसेवी राजगोपाल प्रसाद, विध्या पासवान, वीरेंद्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, मनहर चौधरी, संतोष कुमार उर्फ पूटु सहित आदि लोग मौजुद थे।

    इधर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में स्व गांधी जयंती मनाया गया। इस मौके पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष चंचला कुमारी सिंहा, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शर्वेश कुमार, अनुज कुमार, राजु कुमार, किशोर प्रसाद, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।

    भारी बारिश से उत्पन्न बाढ़ का जायजा लेने लाव लश्कर के साथ नालंदा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

    परिणाम आते ही चुनावी अदावत शुरु, वोट नहीं देने पर महादलितों को पीटा

    दामोदरपुर बल्धा पंचायत समिति क्षेत्र से मेरी जीत तय : चंदन कुमार

    हथियार तस्करी का बड़ा अड्डा निकला राजगीर, जखीरा समेत तीन धराए

    मुखिया प्रत्याशी को मिल रहा जीत का आश्वासन, पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की भीड़ जारी